Thursday, April 18, 2024
Advertisement

IPL 2018, DD vs CSK: दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से दी मात

 दिल्ली के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम अंबाती रायडू (50) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 18, 2018 23:58 IST
दिल्ली डेयरडेविल्स और...- India TV Hindi
दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

प्वाइंट टेबल में आखिरी नंबर पर काबिज दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की। दिल्ली के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम अंबाती रायडू (50) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। रायडू के अलावा सिर्फ रविंद्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपरकिंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। 

डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा (20 रन पर दो विकेट) और संदीप लामिचाने (21 रन पर एक विकेट) की लेग स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी 20 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किए। दिल्ली ने इससे पहले विजय शंकर (नाबाद 36) और हर्षल पटेल (नाबाद 36) के बीच 5.2 ओवर में छठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 162 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 38 रन की पारी खेली। 

  • दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से दी मात
  • 23:36 IST चेन्नई को लगा छठा झटका, ड्वेन ब्रावो 1 रन बनाकर आउट
  • 23:30 IST पिछले 6 ओवरों में सिर्फ 27 रन बने हैं
  • 23:28 IST एम एस धोनी आउट, चेन्नई को लगा 5वां झटका
  • 23:21 IST 17वें ओवर में सिर्फ 3 रन आए...जीत के करीब बढ़ते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स
  • 23:16 IST 26 गेंदों में 59 रन चाहिए चेन्नई को जीत के लिए
  • 23:11 IST रविंद्र जडेजा आए हैं
  • 23:10 IST चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा, सैम बिलिंग्स आउट
  • 23:03 IST सैम बिलिंग्स आए हैं नए बल्लेबाज
  • 23:02 IST चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना आउट
  • 22:53 IST 12वें ओवर में 10 रन आए... धोनी और रैना क्रीज पर हैं
  • 22:54 IST 48 गेंदों में 77 रन चाहिए चेन्नई को
  • 22:45 IST नए बल्लेबाज आए हैं महेन्द्र सिंह धोनी
  •  
  • 22:29 चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, वॉटसन आउट
  • 22:22 चेन्नई को वॉटसन और रायडू ने अच्छी शुरुआत दिलाई है, दिल्ली के गेंदबाज दोनों पर कोई असर नहीं छोड़ पा रहे हैं
  • 22:10 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कर 14 पर 0, वॉटसन और रायडू शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 22:03 चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ओपनिंग कर रहे हैं 

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने 38, विजय शंकर और हर्षल पटेन ने 36-36 रनों की पारी खेली। एक समय लग रहा था कि दिल्ली 150 के अंदर ही सिमट सकती है। लेकिन पटेल और शंकर ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।  

  • 21:41 चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 163 का लक्ष्य
  • 21:40 दिल्ली के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़े और ओवर में कुल 26 रन ठोके
  • 21:36 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने बेहद कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 6 रन दिए 
  • 21:27 विजय शंकर अकेले एक छोर से तेजी से रन बना रहे हैं, 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 118 पर 5
  • 21:14 दिल्ली डेयरडेविल्स का पांचवां विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा आउट
  • 21:08 दिल्ली डेयरडेविल्स का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल आउट
  • 21:06 दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 93 पर 3 है, मैक्सवेल और विजय शंकर पर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है
  • 20:58 दिल्ली डेयरडेविल्स का तीसरा विकेट गिरा, पंत आउट, दिल्ली को जल्दी-जल्दी दो बड़े झटके लग गए हैं और टीम बैकफुट पर नजर आ रही है
  • 20:53 दिल्ली डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट गिरा, अय्यर आउट
  • 20:50 पारी का 10वां ओवर फेंकने आए हरभजन के ओवर में पंत ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया
  • 20:43 चेन्नई के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब रहे हैं, 9 ओवर के बाद दिल्ला 60 पर 1
  • 20:38 दिल्ली के 50 रन पूरे हो चुके हैं, अय्यर और पंत शानदार बल्लेबाजी खेल रहे हैं
  • 20:33 श्रेयस अय्यर शानदार लय में नजर आ रहे हैं, 7 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 47 पर 1
  • 20:26 चेन्नई के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को खामोश रखने में कामयाबी हासिल की है, 5 ओवर के बाद दिल्ली 35 पर 1
  • 20:24 दिल्ली की पारी को संभालने की जिम्मेदारी फिर से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर आ गई है
  • 20:19 दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट गिरा, शॉ आउट
  • 20:11 दीपक चहर के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को शॉ ने 6 रनों के लिए भेजा और पारी का पहला छक्का जड़ा
  • 20:04 पांचवीं गेंद पर शॉ ने पारी का पहला चौका लगाया, 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 5 पर 0
  • 20:02- पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर दिल्ली की तरफ से ओपनिंग कर रहे हैं
  • 20:01 चेन्नई की तरफ से दीपक चहर गेंदबाजी कराते हुए 
  • 19:35- चेन्नई सुपर किंग्स का पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी। इस मैच में जीत से दो अंकों के साथ चेन्नई आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी। बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू और शेन वाटसन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। धोनी रायुडू के स्थान पर फाफ डु प्लेसिस को वाटसन के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं और रायुडू को मध्यक्रम में भी उतार सकते हैं। टीम के मध्यक्रम को सुरेश रैना और धौनी ने अच्छे से संभाल रखा है। निचले क्रम में ड्वायन ब्रावो और रवींद्र जडेजा भी बल्ले से योगदान देने में सफल हैं। दिल्ली के पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी है और टीम का इरादा अब बाकी बचे हुए मैचों को जीतकर अच्छी यादों के साथ टूर्नामेंट का अंत करने का होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement