Friday, March 29, 2024
Advertisement

अंकित राजपूत ने शिखर धवन को आउट करने के बाद लांघी सीमा, फैंस हो गए गुस्से से आग बबूला

अंकित राजपूत ने शिखर धवन को आउट करने के बाद किया कुछ ऐसा कि फैंस को आ गया गुस्सा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 26, 2018 20:59 IST
शिखर धवन को आउट करने के...- India TV Hindi
शिखर धवन को आउट करने के बाद अंकित राजपूत

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत ने पहले स्पेल में कातिलाना गेंदबाजी की और हैदराबाद के 3 बड़े विकेट झटक डाले। राजपूत ने अपने पहले स्पेल में केन विलियमसन, शिखर धवन और रिद्धिमान साहा को आउट किया। बेहतरीन गेंदबाजी के बाद राजपूत की हर कोई तारीफ करने लगा। लेकिन धवन को आउट करने के बाद राजपूत ने सीमां लांघ डाली और इस कारण उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल, अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अगली ही गेंद पर राजपूत ने धवन को आउट कर दिया। धवन को आउट करने के बाद उन्हों धवन की तरफ देखकर गुस्से में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 

राजपूत धवन को आउट करने के बाद गुस्से में उन्हें उल्टा-सीधा बोलते नजर आए और हर किसी ने उनकी इस हरकत को देखा। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस बर्ताव के बाद भड़क उठे। फैंस राजपूत को याद दिलाने लगे कि धवन टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और राजपूत को अब तक कोई जानता भी नहीं है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी को ऐसा कहना शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह से राजपूत को सीख दी जा रही है। 

हालांकि राजपूत ने अपने पहले स्पेल में कहर बरपा दिया और हैदराबाद की कमर तोड़कर रख दी। राजपूत ने पहले स्पेल में 3 ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाले। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने बड़ा फैसला लेते हुए सिक्सर किंग युवराज सिंह को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले 6 मैचों में एक बार भी युवराज अपनी छाप नहीं छोड़ सके और लगातार फ्लॉप होते चले गए। 

आखिर में अश्विन ने युवराज को टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया गया है। युवराज ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 12.50 के औसत और 89.28 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 50 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 20 रन रहा है। मुकाबले में अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच मैच खेला जा चुका है और उस मैच में पंजाब ने हैदराबाद को हरा दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement