Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के लिए अजीत अगरकर ने इसको बताया जिम्मेदार

आईपीएल के 11वें सीजन में अबतक मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। मुंबई ने अपने 8 में से 2 मैच जीते हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 04, 2018 21:20 IST
अजीत अगरकर- India TV Hindi
अजीत अगरकर

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के खराब प्रदर्शन का कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों का नही चल पाना है। 

अगरकर चाहते है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। मुंबई इंडियन्स तालिका में चार अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है और खिताबी दौड़ से बाहर होने के कागार पर है। 

अगरकर ने कहा , ‘‘उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है लेकिन उन्होंने उस अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें ज्यादा निराश किया खासकर मध्यक्रम ने। ’’

अगरकर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स को अपनी बल्लेबाजी पर फिर से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा ,‘‘यह जरूरी है कि रोहित अच्छा खेले। दूसरे बल्लेबाज भी चले। सूर्यकुमार यादव उनके लिए बढ़िया कर रहे। उनके अलावा बल्लेबाजों में कोई मैच विजेता नहीं दिख रहा , जो चिंता की बात है।’’ 

अगरकर ने कहा कि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के खराब फॉर्म से टीम को निराशा हुई है। उन्होंने कहा,‘‘पोलार्ड के फॉर्म से मुंबई इंडियन्स काफी निराश होंगे। टीम उनपर काफी भरोसा करती है। वे चाहते है कि पोलार्ड शानदार फार्म में रहे। वह खराब फार्म में है, उनका आत्मविश्वास काफी कम है। बल्लेबाजी के दौरान आखिर के ओवरों में टीम उनकी दमखम पर काफी निर्भर रहती है लेकिन इस साल ऐसा देखने को नहीं मिला।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement