Thursday, March 28, 2024
Advertisement

CSK ने कर दी रमेश (सचिन)-सुरेश की तुलना रमेश-सुरेश विज्ञापन से, फैंस का फूटा ग़ुस्सा

सचिन क्रिकेट से रिटायर हो गए हों लेकिन उनके फ़ैंस की संख्या कम नहीं हुई है और आज भी उनका उतना ही सम्मान किया जाता है जैसा पहले किया जाता था और ज़ाहिर है उनके फ़ैंस सचिन का अपमान हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करते. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने ये हिमाक़त कर दी जिसे लेकर फ़ैंस भड़के हुए हैं. 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 03, 2018 14:21 IST
Sachin Tendulkar- India TV Hindi
Sachin Tendulkar

नई दिल्ली: भारत में सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। वो भले ही क्रिकेट से रिटायर हो गए हों लेकिन उनके फ़ैंस की संख्या कम नहीं हुई है और आज भी उनका उतना ही सम्मान किया जाता है जैसा पहले किया जाता था और ज़ाहिर है उनके फ़ैंस सचिन का अपमान हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करते. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने ये हिमाक़त कर दी जिसे लेकर फ़ैंस भड़के हुए हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में एक फोटो डाली गई है जिसमें सचिन और रैना एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर एक कैप्शन लिखा गया है जिससे नाराज़ होकर सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के फैंस ने सीएसके को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस फोटे के कैप्शन में सचिन और रैना को रमेश और सुरेश के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। आपको बता दें कि एक चॉकलेट के विज्ञापन में रमेश और सुरेश नाम के दो चरित्र आते हैं. उनकी हरकतों से आपको हंसी आती है. सचिन के फ़ैंस इसे उनका अपमान समझते हैं. सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था. इस तरह सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है.

इसी ट्वीट की वजह से सचिन तेंदुलकर के फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने सीएसके को ट्रोल करना शुरू कर दिया औऱ सीएसके को खूब लताड़ लगाई है. कुछ फैंस ने कहा है कि इस ट्वीट के बाद चेन्नई की टीम को लाइफाइम के लिए आइपीएल से बैन कर देना चाहिए तो वहीं कुछ फैंस चेन्नई के ट्विटर हैंडल को बैन करने की बात कर रहे हैं.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement