Friday, March 29, 2024
Advertisement

जीत के बाद धोनी बोले नंबर 7 कनेक्शन की वजह से मिली जीत, जानिए क्या है नंबर 7 के पीछे का राज़

चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 28, 2018 14:20 IST
एम एस धोनी- India TV Hindi
एम एस धोनी

मुंबई: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि उम्र नहीं बल्कि फिटनेस मायने रखती है। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता।

धोनी से मैच के बाद टीम में अधिक उम्र के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उम्र केवल नंबर है लेकिन खिलाड़ी का पूरी तरह फिट होना जरूरी है। धोनी ने कहा,‘‘हम उम्र के बारे में बात करते हैं लेकिन फिटनेस अधिक महत्वपूर्ण है। रायुडु 33 साल का है लेकिन यह वास्तव में मायने नहीं रखती। अगर आप किसी भी कप्तान से पूछोगे तो वे ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो चपल हो। ’’ 

जब धोनी ने इस जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, '' इस बार हमें चैंपियन बनना ही था क्योंकि ये हमारा 7वां फाइनल था और 7 नंबर मेरे लिए लकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी कमजोरियों से वाकिफ थे। अगर वाटसन डाइव लगाने की कोशिश करता तो वह चोटिल हो सकता था इसलिए हमने उसे ऐसा नहीं करने के लिये कहा। उम्र केवल नंबर है लेकिन आपको पूरी तरह फिट होना चाहिए।’’ धोनी ने कहा, ‘‘जब आप फाइनल में पहुंचते हो तो हर कोई अपनी भूमिका जानता है। जब आप क्षेत्ररक्षण करते हो तो आपको अपनी रणनीति के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है। हमारे बल्लेबाज अपनी शैली से परिचित हैं। अगर किसी को यह मुश्किल लगती तो अगले बल्लेबाज के लिये भी आसान नहीं होता। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि उनकी टीम में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान दो अच्छे गेंदबाज हैं जो हम पर दबाव बना सकते हैं। इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही। लेकिन हमें विश्वास था कि बीच के ओवरों में हम अच्छे रन जुटा सकते हैं।’’ धोनी ने बताया कि उनकी टीम कल चेन्नई जाएगी जहां वह केवल एक मैच खेल पायी थी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement