Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

मैच से पहले युजवेन्द्र चहल का बड़ा दावा, बोले मेरे पास है दो नई तरह की गुगली

 टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कहना है कि उन्होंने दो अलग तरह की गुगुली इजाद की हैं जिससे उन्हें लंबे समय में काफी फायदा मिलेगा। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 27, 2018 18:19 IST
युजवेन्द्र चहल- India TV Hindi
युजवेन्द्र चहल

मालाहाइड (डबलिन): टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कहना है कि उन्होंने दो अलग तरह की गुगुली इजाद की हैं जिससे उन्हें लंबे समय में काफी फायदा मिलेगा।चहल ने कहा,‘‘मेरे पास दो तरह की गुगली, एक सिर के करीब से जाती है और दूसरी में बाजू थोड़ी दूर से जाती है। इसलिये मैं इसका मिलाजुला कर इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं। बल्लेबाजों को अपने सिर की पोजीशन देखनी पड़ती है इसलिये मेरे लिये यह फायदेमंद होता है।’’ 

चहल ने कहा कि लेग स्पिनर के पास बायें हाथ के स्पिनर की तुलना में ज्यादा विविधता होती है। उन्होंने कहा,‘‘उदाहरण के तौर पर, बायें हाथ के स्पिनर के पास सिर्फ दो तरह की वैरिएशन होती है लेकिन लेग स्पिनर के पास कम से कम चार तरह की वैरिएशन होती है इसलिये बल्लेबाज हमेशा यह सोचता रहता है कि उसे अगली बार किस तरह की गेंद का सामना करना होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हाल में कलाई के स्पिनरों को अच्छी सफलता मिल रही है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप कलाई के स्पिन से आप जीत दर्ज नहीं कर सकते। लेकिन मुझे लगता है कि यहां (आयरलैंड और इंग्लैंड) के हालात से स्पिनरों को मदद ही मिलेगी। इंग्लैंड के स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेट झटके थे इससे हमें भी कॉन्फिडेंस मिलेगा। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया , हमारे खिलाफ नहीं।’’ 

इंग्लैंड दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये हर दौरा अहम है लेकिन मेरे लिये यह काफी विशेषज्ञ है क्योंकि यहां (आयरलैंड और इंग्लैंड) मैं पहली बार आया हूं। कल मैंने लंदन में नेट पर गेंदबाजी की और मौसम गर्म था, बिलकुल ऐसा ही था जैसा उप महाद्वीप में होता है।’’ 

चहल ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि मौसम ऐसा ही रहे और मैं ऐसे ही गर्म दिनों की उम्मीद लगाये हूं। मुझे पहले टी 20 या फिर किसी में भी खेलने का मौका मिलता है, मैं उसका लुत्फ उठाऊंगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement