Saturday, April 20, 2024
Advertisement

युवराज हुए विश्व कप से बाहर, मनीष पांडे लेंगे जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अहम मुकाबले के दौरान लगी चोट ने टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को विश्वकप से बाहर कर दिया है, टीम में अब उनकी जगह मनीष पांडे लेंगे।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 30, 2016 18:16 IST
yuvi- India TV Hindi
yuvi

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अहम मुकाबले के दौरान लगी चोट ने टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को विश्वकप से बाहर कर दिया है, टीम में अब उनकी जगह मनीष पांडे लेंगे। गौरतलब है कि 31 मार्च को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

मोहाली में रन लेने के दौरान लगी थी चोट:

आपको बता दें मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत खेले गए मैच में युवराज सिंह को रनिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी। उनका एमआरआई स्कैन कराया जा चुका है। हालांकि पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वो सेमीफाइनल मैच खेलेंगे, लेकिन अब उन्हें विश्वकप से बाहर कर दिया गया है। 

प्रदर्शन से जूझ रहे थे युवराज:

विश्वकप में खेले गए अब तक के मैचों में युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी को मांझने की भरसक कोशिश करते दिखे, लेकिन मैदान पर उस युवराज की वापसी अब तक न हो सकी जिसकी बल्लेबाजी आपको तालियां बजाने पर मजबूर कर देती थी। विश्वकप में खेले गए 4 मैचों में युवराज कुल मिलाकर 52 रन बना पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 21 रन ही युवराज के बल्ले से निकले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement