Friday, April 26, 2024
Advertisement

यूनुस ख़ान ने छोड़ा पीछे तेंदुलकर, ब्रैडमैन को

नई दिल्ली: पलेकल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यूनुस खान ने वह मुक़ाम हासिल कर दिखाया जो टेस्ट इतिहास में लीजेंड माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: July 07, 2015 12:53 IST
यूनुस ख़ान ने छोड़ा...- India TV Hindi
यूनुस ख़ान ने छोड़ा पीछे तेंदुलकर, ब्रैडमैन को

नई दिल्ली: पलेकल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यूनुस खान ने वह मुक़ाम हासिल कर दिखाया जो टेस्ट इतिहास में लीजेंड माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हासिल नहीं कर पाए।

 
आपकी दिलचस्पी के लिए बता दें कि टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड यूनुस ख़ान के नाम हो गया है।
 
श्रीलंका के खिलाफ यूनुस खान ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपना पांचवां शतक जमाया। इस सूची में भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज़ के रामनरेश सरवन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चार-चार शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
 
इस सूची इंग्लैंड के ज्योफ़ बॉयकॉट, ग्राहम गूच, हर्बट स्टक्लिफ, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, वेस्टइंडीज़ के गॉर्डन ग्रीनीज, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और भारत के सचिन तेंदुलकर तीन-तीन शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
 
अपनी इस पारी के दौरान ही यूनुस ख़ान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसवां शतक पूरा किया, यानी वे डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड से भी आगे निकल आए हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement