Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा का बड़ा बयान, आईपीएल के आधार पर नहीं चुना जाना चाहिए विश्वकप 2019 टीम

रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व कप के लिये खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पिछले चार साल के फार्म और प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिये ।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: April 04, 2019 18:43 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा, भारतीय उपकप्तान 

मुंबई| भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व कप के लिये खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पिछले चार साल के फार्म और प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिये ।

विश्व कप आईपीएल खत्म होने के एक पखवाड़े बाद ही शुरू हो जायेगा ।

रोहित ने एक नयी वेबसाइट क्रिकेट डाट काम के लांच के मौके पर कहा,‘‘ चयनकर्ता आईपीएल में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि टीम चयन का आधार आईपीएल नहीं होना चाहिये ।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ इन्होंने इतने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं कि उन्हें पता है कि हर खिलाड़ी कहां ठहरता है। आप 20 ओवर के टूर्नामेंट के आधार पर 50 ओवर के प्रारूप के लिये टीम नहीं चुन सकते । यह मेरी निजी राय है। आईपीएल अलग है और यह फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट क्रिकेट है।’’

रोहित ने कहा,‘‘ पिछले चार साल में हमने काफी वनडे और टी20 मैच खेले हैं। इससे समझ में आ जाता है कि कौन से खिलाड़ी टीम में होंगे।’’

आईपीएल तयारी के लिए है मददगार

हालांकि टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने माना कि विश्वकप जैसे बड़ें टूर्नामेंट से पहले आईपीएल खेलने से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,‘‘ हर बार आईपीएल के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है। कोई बड़ा टेस्ट या वनडे श्रृंखला जिसमें मदद मिलती है।’’

तय है विश्वकप 2019 टीम

भारत की विश्व कप टीम लगभग तय है लेकिन सिर्फ एक स्थान के लिये दुविधा है। रोहित का मानना है कि इसमें कप्तान विराट कोहली की राय सबसे ज्यादा मायने रखेगी।

उन्होंने कहा,‘‘ टीम लगभग तय है। यह कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर रकता है कि वे क्या संयोजन चाहते हैं। हमें मध्यक्रम में अतिरिक्त बल्लेबाज, सलामी बल्लेबाज, तेज गेंदबाज या स्पिनर चाहिये। इंग्लैंड के हालात काफी मायने रखेंगे। इसमें सबसे अहम कप्तान की राय होगी।’’

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement