Saturday, April 20, 2024
Advertisement

रिद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाकर मचाया तहलका

रिद्धिमान साहा ने अपनी विस्फोटक पारी में 14 छक्क ठोके।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 24, 2018 15:15 IST
रिद्धिमान साहा- India TV Hindi
रिद्धिमान साहा

आईपीएल को शुरू होने में अब बस चुनिंदा दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और खुद को टी20 मैचों के लिए तैयार करने में लगे हैं। हाल ही में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी आईपीएल से ठीक पहले ताबड़तोड़ शतक लगाकर तहलका मचा दिया और आईपीएल में विरोधी टीमों को सावधान रहने की चुनौती दे दी। साहा ने कोलकाता में एक क्लब मैच में सिर्फ 20 गेंदों में विस्फोटक शतक ठोक डाला।

कोलकाता के कालीघाट में जेसी मुखर्जी ट्रॉफी खेली जा रही थी। इस टूर्नामेंट में मोहन बागान और बीएनआर रीक्रिएशन की टीमें आमने-सामने थीं। साहा बागान की टीम का हिस्सा थे। बागान की टीम ने रीक्रिएशन को 151 रनों पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागान की तरफ से साहा ओपनिंग के लिए आए। साहा ने क्रीज पर उतरते ही पहली गेंद से ही धमाका करना शुरू कर दिया।

साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में शतक ठोक दिया। अपनी पारी में साहा ने 14 छक्के और 4 चौके जड़े। साहा ने 510 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत साहा की टीम ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि साहा आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से शतक लगा चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement