Friday, April 19, 2024
Advertisement

हैदराबाद के इस खिलाड़ी का बड़ा बयान, बोले वॉर्नर की जगह के लिए सनराइजर्स के पास बहुत सारे विकल्प

डेविड वॉर्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 28, 2018 13:16 IST
डेविड वॉर्नर- India TV Hindi
डेविड वॉर्नर

कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रिद्धिमान साहा का मानना है कि उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान डेविड वॉर्नर का स्थान लेने के लिए कई खिलाड़ी हैं। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़खानी विवाद में वार्नर का नाम आया था और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस मैच के बाकी बचे दो दिनों के लिए उन्हें उप-कप्तान पद से हटा दिया था। 

साहा ने हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले कहा, "मुझे लगता है कि टीम सीजन में उन्हें ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाएगी। लेकिन, वॉर्नर हमारे साथ नहीं होते हैं तो टीम में उनका स्थान लेने के लिए कई काबिल खिलाड़ी हैं।​

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "अगर वॉर्नर होते हैं तो जाहिर सी बात है यह बहुत अच्छी बात होगी। उन्होंने हैदराबाद के लिए शानदार बल्लेबाजी की है और कप्तान के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन, मुझे लगता है, हमारे पास उनका स्थान लेने के लिए विकल्प हैं। हो सकता है कि 100 फीसदी न हो क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हम उनका स्थान भरने की कोशिश करेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement