Friday, March 29, 2024
Advertisement

World T20: क्यों है पाक-मु़क़ाबले से पहले टीम इंडिया होटल के कमरों में बंद!

कोलकाता: टी-20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार का सदमे से टीम इंडिया अभी तक उबरी नही है। सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही टीम पर अब

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: March 17, 2016 20:44 IST
team india- India TV Hindi
team india

कोलकाता: टी-20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार का सदमे से टीम इंडिया अभी तक उबरी नही है। सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही टीम पर अब दबाव तो है ही साथ शनिवार को उसे पाकिस्तान से भी खेलना जिससे तनाव और ज्यादा हो जाता है। टीम के अधिकतर खिलाड़ी गुरुवार को होटल के कमरों में ही रहे और सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक घंटे तक अभ्यास किया। बाकी खिलाड़ी होटल से बाहर ही नहीं निकले।

भारत को जहां अब अपने सारे मैच जीतने हैं वहीं बांग्लादेश पर बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान के हौंसले बुलंद है। अगर भारत पाकिस्तान से हार जाता है तो उसके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो जाएगी वहीं पाकिस्तान अगर हार भी जाता है तो भी उसकी संभावनाएं बनी रहेंगी।

 
गुरुवार को सुरेश रैना, पवन नेगी और अजिंक्य रहाणे ने ही मैदान पर पसीना बहाया। रैना और रहाणे ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ मैदान पर समय बिताया और अपनी बल्लेबाजी के संबंध में बातचीत की।

टीम के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "टीम न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद काफी निराश है। इस तरह की हार के बाद कोई भी टीम खुश नहीं हो सकती। सूत्रों ने कहा, " रैना, नेगी और रहाणे को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों ने आराम किया।"

सूत्रों ने बताया, "अभ्यास के अलावा टीम की कल कोई योजना नहीं है। टीम अभ्यास कर सीधे होटल के लिए रवाना होगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement