Friday, April 19, 2024
Advertisement

World T20: इंग्लैंड के तूफ़ानी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ईडन पर खेलने को बेताब

नयी दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि उनकी टीम में हर मैच के साथ सुधार हो रहा है और वह रविवार को

Bhasha Bhasha
Updated on: March 31, 2016 19:09 IST
jason roy- India TV Hindi
jason roy

नयी दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि उनकी टीम में हर मैच के साथ सुधार हो रहा है और वह रविवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर आईसीसी विश्व टी20 फाइनल खेलने को लेकर बेताब हैं। राय ने कल अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंद में 78 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकस्त के बाद फाइनल में जगह बनाना शानदार है।

रॉय ने कहा, यह :फाइनल में पहुंचने की बात: सुनकर काफी अच्छा लग रहा है। पहले मैच के बाद यह काफी दूर लग रहा था। इसके बाद हमने जो प्रयास किए उनका फल मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी के बारे में पूछने पर राय ने कहा, यह मेरे लिए काफी विशेष है। इस टीम को फाइनल में जगह दिलाना। बेशक हमारे गेंदबाजों ने भी भूमिका निभाई। डेथ ओवर में उनका कौशल शानदार था। इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने उम्मीद जताई कि कल रात के प्रयास के बाद उनके समर्थन बढ़ेगे क्योंकि काफी लोगों ने उन्हें इस प्रतियोगिता में जीतने का दावेदार नहीं माना था।

रॉय ने कहा कि वह ईडन गार्डन्स में उतरने और दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का इंतजार नहीं करते। उन्हौंने कहा कि अब 100000 दर्शकों के बैठने की क्षमता नहीं है लेकिन फिर भी लगभग 67000 लोगों के शोर के बीच खेलना शानदार होगा। उन्होंने कहा, प्रत्येक मैच के साथ हमारी टीम में सुधार हो रहा है लेकिन हम फाइनल को क्रिकेट के किसी अन्य मैच की तरह लेंगे। यह ईडन गार्डन्स में लगभग एक लाख लोगों के बीच होगा। यह शानदार अनुभव होगा लेकिन हम अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे।

रॉय ने कहा, सभी खिलाड़ी सेमीफाइनल से पहले सहज थे। हम सभी को पता था कि अच्छे और बुरे दिन होते हैं। पिछले कुछ मैचों में चीजें हमारे पक्ष में रही और हम बेहद रोमांचित हैं। यह शानदार है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement