Friday, April 19, 2024
Advertisement

World T20: टीम इंडिया को ये गणित पहुंचा सकता है सेमीफ़ाइनल में

नयी दिल्ली: विश्व कप के ग्रुप 2 में सेमीफ़ाइनल को लेकर अभी स्थित स्पष्ट नहीं है हालंकि न्यूज़ीलैंड ने मंगलवार को पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह तो पक्की कर ली है। अब सेमीफ़ाइनल की बची

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 23, 2016 15:42 IST
yuvi kohli- India TV Hindi
yuvi kohli

नयी दिल्ली: विश्व कप के ग्रुप 2 में सेमीफ़ाइनल को लेकर अभी स्थित स्पष्ट नहीं है हालंकि न्यूज़ीलैंड ने मंगलवार को पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह तो पक्की कर ली है। अब सेमीफ़ाइनल की बची एक सीट के लिए मुक़ाबला भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच है। तो क्या टीम इंडिया के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में अभी और अड़चने हैं...? जी, हैं...।

हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि किस गणित के आदार पर टीम इंडिया की नैया पार लग सकती है।

जीतने होंगे दोनों मैच

टीम इंडिया ने अपने दो मैचों से दो अंक कमाएं हैं यानी वो एक मैच हारी है (न्यूज़ीलैंड से) और एक मैच जीती है (पाकिस्तान से)। दो अंकों के साथ वह पाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। अब उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे जिससे उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह पाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ जाएगी और इस तरह उसका सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। आज उसका मैच बांग्लादेश से है और 27 को ऑस्ट्रेलिया से।

              टीम   मैच   जीत    हार     अंक    रन रेट
         न्यूज़ीलैंड     3    3     0      6   +1.283
        पाकिस्तान     3    1     2      2   +0.254
       ऑस्ट्रेलिया     2    1     1      2   +0.108
          भारत     2    1     1      2   -0.895
       बांग्लादेश     2    0     2      0   -0.749

 

बांग्लादेश को हारने की स्थिति में कहां होगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को हरा देती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। अब ऐसी स्थित में उसका सेमीफ़ाइनल में पहुंचना निर्भर करेगा दूसरे मैचों के परिणामों पर। अगर पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के चार-चार अंक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर रन रेट वाली टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी। इसीलिए टीम इंडिया का बड़े अंतर से मैच जीतना ज़रुरी है।

बांग्लादेश से हारने और ऑस्ट्रेलिया से जीतने की स्थिति में कहां होगी टीम इंडिया?

अगर टीम इंडिया बांग्लादेश से हार जाती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के अंक बराबर हो जाएंगे और फिर तीनों में जिसका रन रेट बेहतर होगा वह सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी। तीन हार के साथ पाकिस्तान रेस से ही बाहर हो जाएगी।

virat

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement