Thursday, May 02, 2024
Advertisement

करो या मरो मैच में आमने सामने होंगे आस्ट्रेलिया व पाकिस्तान

अब तक उतार चढ़ाव वाले दौर से गुजरने के कारण बैकफुट पर पहुंची आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी विश्व टी20 में आज यहां जब आमने सामने होंगी तो उनके लिये यह मैच करो या मरो जैसा होगा।

Bhasha Bhasha
Updated on: March 25, 2016 13:03 IST
World T20- India TV Hindi
World T20

मोहाली: अब तक उतार चढ़ाव वाले दौर से गुजरने के कारण बैकफुट पर पहुंची आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी विश्व टी20 में आज यहां जब आमने सामने होंगी तो उनके लिये यह मैच करो या मरो जैसा होगा। आस्ट्रेलिया हालांकि कुछ बेहतर स्थिति में है लेकिन एक हार से उसकी स्थिति खराब हो जाएगी। पाकिस्तान को अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा है लेकिन आस्ट्रेलिया उन्हें हल्के से लेने के मूड में नहीं है। पाकिस्तान ने तीन मैचों में दो मैच गंवाये हैं और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल पड़ गयी हैं। उसके कोच वकार यूनिस का भी मानना है कि टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए वह सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार नहीं है।

आस्ट्रेलिया की अपनी समस्याएं हैं। न्यूजीलैंड से हारने के बाद उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत दर्ज करने के लिये जूझना पड़ा। कल आस्ट्रेलिया की जीत से पाकिस्तान निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगा और ऐसे में वह भारत के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच क्वार्टर फाइनल की तरह खेलेगा क्योंकि ग्रुप से न्यूजीलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। पिछले दो मैचों में आस्ट्रेलिया अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके बल्लेबाज अपेक्षाकृत कम लक्ष्य के सामने लड़खड़ा गये जबकि बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करने के लिये उसे आखिर तक जूझना पड़ा। टीम प्रबंधन ने पहले दो मैचों में शानदार फार्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा और शेन वाटसन से पारी का आगाज कराया तथा विस्फोटक डेविड वार्नर को चौथे नंबर पर उतारा। ख्वाजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वार्नर मध्यक्रम में नहीं चल पा रहे हैं। आस्ट्रेलिया के लिये ख्वाजा के अलावा लेग स्पिनर एडम जंपा का प्रदर्शन सकारात्मक संकेत है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिये थे।

जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसकी कई चिंताएं हैं। वकार ने बल्लेबाजों की जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिये कड़ी आलोचना की। पीसीबी भी घोषणा कर चुका है कि विश्व टी20 के बाद शाहिद अफरीदी को कप्तान पद से हटा दिया जाएगा। पाकिस्तान कल हार जाता है तो इससे अफरीदी का लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो सकता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद इस तरह के संकेत दिये थे। उन्होंने अब तक बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अन्य बल्लेबाज विशेषकर उमर अकमल ने निराश किया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement