Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

विश्व कप 2019: मैच रद्द होने के बाद विराट कोहली ने शिखर धवन की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

कोहली ने अगले मैच के बारे में कहा,‘‘बरसों से हमारे मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहे हैं। दुनिया भर में लोगों को इसमें रूचि रहती है और इतने बड़े मैच का हिस्सा होना फख्र की बात है। इसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: June 14, 2019 8:33 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

नाटिंघम। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना फोकस पाकिस्तान के खिलाफ अगले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर करते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया। अब भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से खेलना है।

 
कोहली ने अगले मैच के बारे में कहा,‘‘बरसों से हमारे मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहे हैं। दुनिया भर में लोगों को इसमें रूचि रहती है और इतने बड़े मैच का हिस्सा होना फख्र की बात है। इसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमें पता है कि हमारी मानसिक तैयारी पूरी है । मैदान पर जाकर रणनीति पर अमल करना है।’’
 
सरहद के आर पार दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों को इस मैच का पूरी शिद्दत से इंतजार है। कोहली ने कहा,‘‘मैदान पर उतरते ही सब कुछ शांत हो जाता है। बाहर से माहौल पहली नजर में डराने वाला दिखे लेकिन भीतर ऐसा कुछ नहीं है। हम अपनी रणनीति पर अमल करेंगें।’’ 

अंगूठे की चोट के शिकार शिखर धवन के बारे में उन्होंने कहा,‘‘शिखर कुछ सप्ताह प्लास्टर में रहेगा। उसके बाद आकलन किया जायेगा। वह दूसरे चरण और सेमीफाइनल के लिये उपलब्ध रहेगा। हम उसे यहीं रखना चाहते थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement