Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच में इन खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से लूटी वाहवाही, देखें पूरी लिस्ट

वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच जारी है, आज इस रोमांच में तड़का उस समय लगेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 16, 2019 15:25 IST
वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच जारी है, आज इस रोमांच में तड़का उस समय लगेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी।

वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच जारी है, आज इस रोमांच में तड़का उस समय लगेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। राजनैतिक कारणों की वजह से पिछले काफी समय से ये दोनों टीमें एक दूसरे के साथ द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाई है। ऐसे में इन दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही देखने को मिलती है। (यहां पढ़ें भारत बनाम पाकिस्तान लाइव क्रिकेट मैच स्कोर)

जब यह दोनों टीमें मैदान में आमने-सामने होती है तो भारत-पाकिस्तान के फैन के साथ-साथ दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट फैन अपने टीवी को चाह कर भी नहीं छोड़ पाते। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी तक 6 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें हर बार भारत ने ही बाजी मारी है। आज हम आपको भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के टॉप परफॉर्मर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर:

1992 वर्ल्ड कप - सचिन तेंदुलकर (54 रन) और आमिर सोहेल (62 रन) 

4 मार्च 1992 को सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच को भारत ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर 43 रन से जीता। इस मैच में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में मात्र तीन ही चौके लगाए, लेकिन पाकिस्तान के तेज आक्रमण के सामने सचिन ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की वो काबिले-तारीफ थी। सचिन की इस पारी के दम पर भारत 216 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।

217 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने शानदार शुरुआत दी। एक छोर पर आमिर डटे हुए थे, लेकिन उनका साथ कोई नहीं दे पा रहा था। सचिन तेंदुलकर ने सोहेल को 62 के निजी स्कोर पर आउट किया, सोहेल ने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए। सोहेल के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई।

1996 वर्ल्ड कप - नवजोत सिंह सिद्धू (93 रन) और आमिर सोहेल (55 रन)

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेली। सिद्धू ने अपनी इस पारी के दौरान 11 शानदार चौके लगाए हालांकि वो शतक लगाने से चुक गए और उन्हें मुश्ताक अहमद ने बोल्ड किया।

288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए एक बार फिर आमिर सोहेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। आमिर ने इस मैच में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 55 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर टीम के बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और पाकिस्तान ये मैच भी 39 रन से हार गई।

1999 वर्ल्ड कप - राहुल द्रविड़ (61 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (59 रन) और वेंकटेश प्रसाद (5 विकेट)

एक बार फिर टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने सदगोप्पन रमेश को जल्दी खो दिया और राहुल द्रविड़, तेंदुलकर और अजय जडेजा के साथ एक संक्षिप्त साझेदारी के बाद सचिन और जडेजा आउट हो गए। अब बड़े स्कोर की जिम्मेदारी द्रविड़ और अज़हरुद्दीन के कंधों पर आ गई थी। इस दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी उठाया और भारत का स्कोर 227 रन तक पहुंचाया। इस दौरान द्रविड़ ने 89 गेंदों में 61 रन बनाए, वहीं अजहरुद्दीन ने 77 गेंदों में 59 रन बनाए।

पाकिस्तान इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेता अगर भारतीय टीम में वेंकटेश प्रसाद ना होते तो। उस मैच में वेंकटेश प्रसाद ने 9.3 ओवर में 27 रन देकर पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्हें अनवर, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, मोइन खान और कप्तान वसीम अकरम के विकेट मिले। भारत ने यह मैच 47 रन से जीता।

वर्ल्ड कप 2003 - सचिन तेंदुलकर (98 रन) और सईद अनवर (101 रन)

वर्ल्ड कप में ऐसे पहली बार हुआ जब पाकिस्तान नेभारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान को उम्मीद थी की अब किस्मत उनके साथ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन तक पहुंचाया। 

पाकिस्तान के लिए अभी तक सब कुछ अच्छा जा रहा था, लेकिन जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर उतरे तो उन्होंने पासा ही पतर दिया। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन शतक से भले ही चूक गए हो, लेकिन इस दौरान उन्होंने 98 रनों की जो शानदार पारी खेली उसके दम पर भारत यह मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। भारत की यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर चौथी जीत थी।

वर्ल्ड कप 2011 - सचिन तेंदुलकर (85 रन) और वहाब रियाज (5 विकेट)

वर्ल्ड कप 2011 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत मौहाली के मैदान पर सेमीफाइनल जैसे बड़े पड़ाव पर हुई। सचिन के लिए यह वर्ल्ड कप काफी मायनें रखता था क्योंकि वो भी जानते थे कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है। इस वर्ल्ड कप में सचिन अपनी पूरी जान लगाना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया भी। सेमीफाइनल जैसे बड़े पड़ाव पर सचिन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 260 रन तक पहुंचाया। सचिन के अलावा टीम का और कोई खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं पाया क्योंकि पाकिेस्तान की ओर से तेज गेंदबाज वहाब रियाज घातक गेंदबाजी कर रहे थे। उस मैच में वहाब ने 46 रन देकर 5 विकेट लिए। इन विकेट में सहवाग, कोहली और युवराज सिंह जैसे नाम शामिल थे।

261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ही ढ़ेर हो गई। पाकिस्ता की ओर से मिस्बाह ने सबसे अधिक 55 रन बनाए और भारत ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया।

वर्ल्ड कप 2015 - विराट कोहली (107 रन) और सोहेल खान (5 विकेट)

वर्ल्ड कप 2015 का पहला ही मैच भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना था।. इस मैच में भारत किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता था। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने की प्रथा को जारी रखा और भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। भारत की ओर से रन मशीन विराट कोहली ने 107 रन की धामकेदार पारी खेली। 

भारत इस मैच में 300 से अधिक का स्कोर खड़ा कर सकता था, लेकिन अंतिम ओवर में सोहेल खान ने विकेट चटका कर भारत को 300 रन पर ही सीमित किया। सोहेल ने इस मैच में 55 रन देकर 5 विकेट लिए। इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान की बल्लेबाजी फेल हुए और भारत ने यह मैच 76 रनों से अपने नाम किया।

आज ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 7वीं बार एक दूसरे के सामने होगी और दोनों ही टीमें इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस तरफ विराट कोहली पाकिस्तान को वर्ल्ड कप पाकिस्तान को 7वीं बार मात देना चाहेंगे। वहीं पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद अपनी टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ पहली जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement