Thursday, April 25, 2024
Advertisement

World Cup 2019: टीम इंडिया के नम्बर चार के दावेदार रहे अम्बाती रायुडू ने लिया संन्यास, जाने क्या है असली वजह?

टीम इंडिया के कभी नंबर चार के दावेदार बताए जाने वाले बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रायुडू के अन्तराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 55 वनडे मैचों में उनके नाम लगभग 47 की औसत से 1694 रन उनके नाम हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 03, 2019 13:33 IST
Ambati Rayudu, - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ambati Rayudu, 

चोट के कारण ऑलराउंडर विजय शंकर के आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर होने और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किए जाने ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। जिसके बाद आब टीम मैनजमेंट के द्वारा खुद को सरासर नजरअंदाज किये जाने से ख़बरें आ रही है की टीम इंडिया के कभी नंबर चार के दावेदार बताए जाने वाले बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।  

एम.एस.के प्रसाद के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते समय अंबाती रायडू को रिजर्व बल्लेबाज के रूप में चुना था, लेकिन उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड बुलाया गया ऐसे में नाराज होकर एक साल पहले ही घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट से संन्यास ले चुके रायुडू से अब अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

साल 2018 में आईपीएल के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से रन बरसाने के कारण रायुडू को टीम इंडिया में जगह मिली थी। जिसके बाद उन्होंने साल भर टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी की। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहा। लेकिन उन्होंने कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का दिल जीत लिया था। जिसके कारण विश्व कप से कुछ समय पहले कप्तान कोहली ने खुद कहा था कि विश्व कप 2019 की टीम में हमारे लिए रायुडू ही सबसे अच्छे विकल्प है। इसके अलावा हम किसी और खिलाड़ी को नहीं देख रहे थे। 

ऐसे में रायुडू का विश्वास जीतने के बाद टीम मैनजमेंट ने उन्हें विश्व कप की प्रमुख 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया।  उनकी जगह पर विजय शंकर की 3D खिलाड़ी बता कर शामिल किया गया। इतना ही नहीं उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा तो गये मगर शिखर धवन और बाद में विजय शंकर के बाहर होने के बावजूद रायुडू को बुलावा नहीं गया। जबकि एक भी वनडे मैच ना खलने वाले मयंक अग्रवाल को विजय शंकर के स्थान पर चुना गया। इस बात से लगता है रायुडू काफी हताहत हो गये और अब सूत्रों के अनुसार उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है। जिससे वो कभी दोबारा मैदान में बल्ला लेकर खेलते नजर नहीं आएंगे।   

रायुडू के अन्तराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 55 वनडे मैचों में उनके नाम लगभग 47 की औसत से 1694 रन उनके नाम हैं। वहीं 6 टी-20 मैचों में उनके नाम 42 रन है।  ऐसे में रायुडू के अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से फैंस भी काफी दुखी हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement