Friday, April 26, 2024
Advertisement

World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ बिना गेंद खेले ही पाकिस्तान हो सकता है सेमीफाइनल की रेस से बाहर, जाने समीकरण

लगातार दो मैचों में इंग्लैंड की हार की दुआ करने वाले पाकिस्तान का विश्व कप में बोरिया बिस्तर बंध चुका है। उसे अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 04, 2019 9:54 IST
सरफराज अहमद- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE सरफराज अहमद, कप्तान पाकिस्तान 

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप में बीती रात इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 119 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस तरह इंग्लैंड टीम 27 साल बाद किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। ऐसे में विश्व कप के सेमीफाइनल में अगर चार टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम आता है। जिसके चलते भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल की चाह रखने वाले फैंस थोडें मायूस जरूर हुए होंगे। पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल में अब कोई करिश्मा ही उसे पहुंचा सकता है। 

लगातार दो मैचों में इंग्लैंड की हार की दुआ करने वाले पाकिस्तान का विश्व कप में बोरिया बिस्तर बंध चुका है। उसे अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। जिसमें पाकिस्तान को मैच बहुत बड़ें अंतर से जीतना होगा। क्योंकि जिस तरह के समीकरण पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने को लेकर आए हैं उन पर खरा उतरने के लिए चमत्कार की आवश्यकता है। 

जी हाँ पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ जीत हासिल करता है तो वो सेमीफाइनल में नहीं जा पाएगा। ऐसे में उसे अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए 350 रन बनाने होंगे जबकि उसे 311 रन से बांग्लादेश को हराना होगा। इतना ही नहीं अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 400 रन बनाए तो बांग्लादेश को 316 रन से हराना होगा। इसके अलावा पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की किस्मत टॉस पर निर्भर रहेगी क्योंकि अगर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर ली तो भी पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा। 

इस तरह के आकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की पाकिस्तान का विश्व कप में अब टाइम पूरा हो चूका है। उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड नहीं बल्कि अपनी जीत की दुआं करनी चाहिए। जिससे क्रिकेट के सबसे बड़ें टूर्नामेंट में टीम जीत के साथ वापस स्वदेश लौट सके। वहीं, बंगलादेशी चीते पाकिस्तान को हराकर उसके टूर्नामेंट का अंत खराब करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement