Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

World Cup 2019: 'अंडर डॉग' कहे जाने पर न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन ने दिया ऐसा जवाब कि सबकी बोलती हो गई बंद

ब्रिटिश मीडिया लगातार उनसे फाइनल में ‘अंडरडॉग’ (छुपारूस्तम) होने से संबंधित सवाल पूछ रहा है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 13, 2019 22:59 IST
Kane Williamson- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kane Williamson, Captain Newzealand

लंदन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम रविवार को यहां होने वाले विश्व कप फाइनल में प्रबल दावेदार इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। 

ब्रिटिश मीडिया लगातार उनसे फाइनल में ‘अंडरडॉग’ (छुपारूस्तम) होने से संबंधित सवाल पूछ रहा है। 

विलियमसन ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘कई मौकों पर लोग कह रहे हैं कि कौन सी टीम बेहतर है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होने का हकदार है।’’ 

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,‘‘लेकिन हम कोई भी ‘डॉग’ हों, लेकिन सबसे अहम है कि हमारा ध्यान क्रिकेट पर रहे कि हमें किस तरह खेलना है। हमने पिछले वर्षों में देखा है कि कोई भी किसी को भी हरा सकता है, भले ही ‘डॉग’ की प्रजाति कुछ भी हो।’’ 

विलियमसन ने कहा,‘‘हम फाइनल के लिये तैयार हैं, भले ही नतीजा कुछ भह हो। अब और उस समय में अभी कुछ भी कहने के लिये बहुत समय है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैच के दौरान आपको विभिन्न चीजों से निपटना होता है, मैच के दौरान विभिन्न तरह के दबाव होते हैं और हमें उन सभी से निपटने के लिये तैयार रहना चाहिए।’’ 

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें जीतना ज्यादा पसंद है या उन्हें हारना नापंसद है तो विलियमसन ने मुस्कुराते हुए कहा,‘‘मुझे हारने से ज्यादा जीतना पसंद है। मैं इसे ऐसा ही कहना चाहूंगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement