Friday, April 26, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 टीम के ऐलान के बाद सहवाग से लेकर कई बड़े दिग्गजों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत और नंबर चार के प्रबल दावेदार माने जा रहे अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिली है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 15, 2019 16:23 IST
World Cup 2019 India Team For World Cup BCCI Announcement Ambati Rayudu Rishabh Pant CWC19- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019 India Team For World Cup BCCI Announcement Ambati Rayudu Rishabh Pant CWC19
इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत और नंबर चार के प्रबल दावेदार माने जा रहे अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिली है। वहीं टीम में केएल राहुल ने बैकअप ओपनर, दिनेश कार्तिक ने बैकअप विकेट कीपर के रूप में जगह बनाई है। विजय शंकर को भी 15 खिलाड़ियों की इस स्क्वाड में शामिल किया गया है।
 
टीम के ऐलान के बाद सहवाग, मोहम्मद कैफ जैसे बड़े दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ टीम को बधाई दी है। आइए डालते हैं इनपर एक नजर-
 
वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया को शुभकामनाएं।
 
 
मोहमम्द कैफ
 
6 महीने पहले मोहम्मद शमी की गिनती सफेद गेंद क्रिकेट में होती तक नहीं थी, लेकिन कुछ लाजवाब परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने अपना दूसरा वर्ल्ड कप सुनिश्चित किया। शमी और जडेजा लड़ कर वापस आए। कई खिलाड़ियों के लिए थोड़ी निराशा होगा, लेकिन टीम इंडिया को शुभकामनाएं।
 
 
आकाश चोपड़ा
 
भारत ने विजय शंकर को नंबर चार के लिए चुना है बिने देखे कि वर्ल्ड कप में यह काम करेगा या नहीं। कार्तिक को धोनी के बैकअप विकेट कीपर के रूप में चुना गया है। टीम में कोई चौथा तेज गेंदबाज नहीं है। दिलचस्प विकल्प। उम्मी करेंगे कि यह काम करेगा। गुड लक
 
 
 
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा। 
 
 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement