Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेला ऐसा शॉट की फैंस को याद आ गई सचिन-अख्तर की जंग

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज के.एल राहुल और रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवर में धीमी शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजो पर बाद में जमकर प्रहार करना शुरू किया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 16, 2019 20:13 IST
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा - India TV Hindi
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा 

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजो की जमकर धुनाई करी। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवेरों में पाकिस्तान के सामने 337 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की 140 रनों की अहम पारी शामिल है। जिसमें उन्होंने तीन छक्के व चौदह चौके मारे। मगर इसमें एक छक्का ऐसा मारा की लोगो को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की याद आ गई।

दरअसल, टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज के.एल राहुल और रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवर में धीमी शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजो पर बाद में जमकर प्रहार करना शुरू किया। इसी कड़ी में 27वां ओवर लेकर आए पाक गेंदबाज हसन अली की दूसरी गेंद शार्ट और बाहर जाती गेंद पर रोहित शर्मा ने बल्ले का चेहरा खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में शानदार छक्का मारा। जिसके बाद लोगो को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के भी एक ऐसे ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले शॉट की याद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शॉट को शेयर करना भी शुरू कर दिया। 

बता दें की सचिन तेद्नुलकर ने ये शॉट विश्व कप 2003 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के पहले व पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सचिन ने अपर कट शॉट खेलते हुए छक्का मारा था। जिसमें उन्होंने अख्तर की गति का पूरा इस्तेमाल करते हुए बस गेंद को बल्ले से दिशा दिखा दी थी और गेंद खुद-बखुद सीमा रेखा के पार स्टैंड्स में मौजूद फैन्स के पास पहुंच गई थी। इस शॉट के बारे में जब सचिन से स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा," इस तरह के शॉट प्लान नहीं किए जाते बस उस क्षण गेंद को देखते हुए खेल दिया जाता है।" सचिन ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। जिसे सचिन के 24 साल के करियर में कुछ शानदार परियों में गिना जाता है। ये मैच भारत ने जीता था।

रोहित ने अपनी पारी के दौरान 140 रन बनाने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। ये उनके करियर का 24वां और इस विश्व कप में दूसरा शतक था। इसके साथ ही विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले वो भारत के पहले ओपनर बल्लेबाज बने। इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक जमाने वाले भी वो पहले भारतीय बने। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने दुबई में खेलें जा रहे एशिया कप में 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement