Friday, April 19, 2024
Advertisement

रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों ने लगाई वर्ल्ड कप में रनों की झड़ी

इस वर्ल्ड कप में 3 ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 600 रन का आंकड़ा पार किया, वहीं 4 खिलाड़ियों ने 500 से अधिक रन बनाए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 15, 2019 0:40 IST
आईसीसी विश्व कप 2019- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE आईसीसी विश्व कप 2019 के टॉप 5 बल्लेबाज 

इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में इस बार रनों का अंबार लगा। इस वर्ल्ड कप में 3 ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 600 रन का आंकड़ा पार किया, वहीं 4 खिलाड़ियों ने 500 से अधिक रन बनाए। आज हम आपको वर्ल्ड कप 2019 के टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2019 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा का नाम शीर्ष पर है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में दिखे और उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतकों की मदद से 9 इनिंग में 648 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 81 का रहा। रोहित ने इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रोहित के नाम इस वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 67 चौके वहीं इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 14 गगन चुंबी छक्के भी लगाए। रोहित अगर इस वर्ल्ड कप में 26 और रन बना लेते तो वह सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। सचिन के वर्ल्ड कप 2003 में सबसे अधिक 673 रन बनाए थे।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में 647 रनों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे। सेमीफाइनल में वॉर्नर 9 रन बनाकर ही आउट हो गए थे, इस वजह से वह रोहित शर्मा से आगे नहीं निकल पाए। वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक 3 शतक लगाए और इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, जो इस वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है।

शाकिब अल हसन

इस वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर मिडल ऑडर में की कमान संभाले हुए था, लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्होंने नंबर तीन पर उतने का फैसला किया और उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुए। वर्ल्ड कप 2019 में शाकिब के बल्ले ने आग उगली और मात्र 8 इनिंग में 606 रन ठोक दिए। शाकिब का औसत इस दौरान 86.57 का रहा। शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में दो शतक भी लगाए।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस बार अपनी टीम के लिए रन बनाने का भार पूरी तरह से अपने कंधो पर लिया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे जिस वजह से केन को शुरुआती ओवर में ही बल्लेबाजी करने आना पड़ जाता था। केन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। केन ने इस वर्ल्ड कप में 82.57 की बेहतरीन औसत से 578 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में उनके नाम दो शतक लगाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 106 रन की पारी उनकी इस वर्ल्ड कप की बेस्ट पारी थी।

जो रूट

इंग्लैंड के नंबर तीन के बल्लेबाज जो रूट 556 रनों के साथ इस सूची में पांचवे स्थान पर रहे। रूट ने इस वर्ल्ड कप में दो शतकों की मदद से कुल 556 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 92.58 का रहा। हालांकि वर्ल्ड कप फाइनल में रूट ज्यादा रन नहीं बना सके और 30 गेंदों पर मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए।

क्रमांक खिलाड़ी टीम  पारी  रन  औसत  स्ट्राइक रेट  चौके  छक्के 
1 रोहित शर्मा भारत  9 648 81.00  98.33 67 14
2 डेविड वॉर्नर  ऑस्ट्रेलिया 10 647 71.89 89.36  66 8
3 शाकिब अल हसन   बांग्लादेश 8 606 86.57   96.04 60 2
4 केन विलियम्सन    न्यूजीलैंड   9  578   82.57 74.97  50  3
5 जो रूट इंग्लैंड 11 556 68.62 92.58 48 2

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement