Saturday, April 27, 2024
Advertisement

World Cup 2019: इंग्लैंड की टीम में हुई इस चोटिल खिलाड़ी की एंट्री, भारत के खिलाफ मचाएगा धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में राय को चोट लगी थी जिससे उन्हें अफगानिस्तान, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 26, 2019 20:15 IST
जेसन रॉय- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES जेसन रॉय, इंग्लैंड 

लंदन। मेजबान इंग्लैंड उम्मीद कर रही है कि सलामी बल्लेाज जेसन रॉय भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप के अहम मैच के लिये उपलब्ध होंगे क्योंकि वह मांसपेशियों में खिंचाव से अच्छी तरह उबर रहे हैं। 

दरसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रॉय  को चोट लगी थी जिससे उन्हें अफगानिस्तान, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा था। उनकी अनुपस्थिति से इंग्लैंड को श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से हार का मुंह देखना पड़ा जिससे उनके नॉकआउट में क्वालीफाई करने के मौके को करारा झटका लगा। 

दुनिया की नंबर एक टीम को अब सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये कम से कम एक या संभवत: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैचों में जीत की दरकार है। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘जेसन रॉय  की चोट से उबरने में अच्छी प्रगति हो रही है। उनकी चोट का प्रतिदिन आकलन हो रहा है। कल उसने नेट पर बल्लेबाजी की थी।’’

 
इसके अनुसार, ‘‘भारत के खिलाफ खेलने के लिये फिट होने का फैसला तब किया जायेगा जब वह शुक्रवार और शनिवार को एजबेस्टन में ट्रेनिंग करेगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement