Thursday, April 25, 2024
Advertisement

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक 10 महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है टीम

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि पिछले साल की नाकामी और गेंद से छेड़खानी प्रकरण को भुलाकर टीम अब दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 28, 2019 12:43 IST
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

साउथम्पटन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि पिछले साल की नाकामी और गेंद से छेड़खानी प्रकरण को भुलाकर टीम अब दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

आस्ट्रेलियाई टीम की विश्व कप की तैयारी बेहतरीन है और उसने इंग्लैंड तथा श्रीलंका के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच जीते। फिंच ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराने के बाद कहा, ‘‘हम दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। यह अच्छी बात है कि हर जगह के लिये हमारे पास विकल्प हैं।’’

पिछले साल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बदतर स्थिति में था जब गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लग गया था। फिंच ने कहा, ‘‘हम एक मई से साथ खेल रहे हैं और अपने बेसिक्स पर पूरा फोकस है।’’

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पिछले कुछ सालों से कंगारू टीम वनडे क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी लेकिन इस साल भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद से ही कंगारू टीम लय में नजर आ रही हैं। स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से भी टीम को मजबूती मिली है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement