Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

विश्वकप, AUS vs WI: अंपायर देते रहे आउट, लेकिन पवेलियन जाने को तैयार नहीं थे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच कल वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से अपने नाम कर इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की। 

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Published on: June 07, 2019 17:13 IST
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच कल वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच कल वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से अपने नाम कर इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की। 

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच कल वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से अपने नाम कर इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। एक समय ऐसा था जब 79 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, लेकिन बाद में स्टीव स्मिथ ने पहले ऐलेक्स कैरी और फिर नाथन कुल्टर नाइल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 288 तक पहुंचाया।

जब वेस्टइंडीज इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई तो पांच बार अंपायरों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट दिया, लेकिन डीआरएस की मदद से चार बार वे बचे निकले।

सबसे पहले अंपायर ने मिशेल स्टार्क के तीसरे ओवर में गेल को दो बार आउट दिया, लेकिन दोनों ही बार गेल ने डीआरएस का इस्तेमाल कर अंपायर के फैसले को बदला। लेकिन पांचवें ओवर में स्टार्क ने गेल को एक बार फिर एलबीडब्लू आउट किया, गेल ने इस बार भी रिव्यू लिया, लेकिन इस बार अंपायर्स कॉल की वजह से गेल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

इसके बाद अंपायर ने 36वें और 38वें ओवर में जैम्पा की गेंदों पर दो बार जेसन होल्डर को आउट दिया और दोनों ही बार थर्ड अंपायर द्वारा होल्डर नॉटआउट पाया गया। इस तरह अंपायर विंडीज के बल्लेबाजों को आउट देते रहे, लेकिन डीआरएस की मदद से वे मैदान पर डटे रहे।

अंपायर की इन गलतियों के अलावा एक और गलती सामने आई जब पांचवे ओवर में गेल को आउट करने से पहले मिशेल स्टार्क ने एक बहुत बड़ी नॉ बॉल डाली। अंपायर ने इस नॉ बॉल को नहीं देखा और अगली ही गेंद पर स्टार्क ने गेल को आउट किया। अगर अंपायर ये नॉ बॉल देख लेते तो गेल जिस गेंद पर आउट हुए है वो उसे फ्री हिट के रूप में खेलते।

आईसीसी के इतने बड़े इवेंट में इस तरह की अंपायरिंग बेहद ही निराशाजनक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement