Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

World Cup 2019: क्रिकेट दुनिया के सात नए नियमों के साथ खेला जाएगा 2019 विश्व कप, डालिए उन पर एक नजर

स बार विश्व को काफी अधिक रोमांचक होने वाला है। क्योंकि सभी 10 टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। ऐसे में फोर्मेट में बदलाव के साथ इस बार आईसीसी ने सात नए नियमों को भी लागू करने की अनुमति दे दी है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 30, 2019 12:04 IST
2019 आईसीसी  विश्व कप में सात नए नियमों पर किया जाएगा अमल - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE 2019 आईसीसी  विश्व कप में सात नए नियमों पर किया जाएगा अमल 

30 मई यानी आज से इंग्लैंड एंड वेल्स की सरजमीं पर क्रिकेट के महाकुम्भ का आगाज होगा। जिसमें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच विश्वकप का पहला मैच खेला जायेगा। इस बार विश्व को काफी अधिक रोमांचक होने वाला है। क्योंकि सभी 10 टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। ऐसे में फोर्मेट में बदलाव के साथ इस बार आईसीसी ने सात नए नियमों को भी लागू करने की अनुमति दे दी है। जिन पर पहली बार विश्व कप में अमल किया जाएगा। 

अंपायर से बुरा बर्ताव बनेगा सजा 

कई बार खिलाड़ियों को अंपायर से बुरा बर्ताव करते या फिर उनके फैसले पर असहमति दर्शाते देखा गया है। ऐसी स्थिति में अगर कोई खिलाड़ी इस तरह का दुर्व्यवहार करते पाया जाता है तो आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की लेवल 4 की धारा 1.3 के तहत अंपायर को यह अधिकार दिया गया है कि वो तत्काल उस खिलाड़ी को मैच से बाहर भेज सकते हैं।

दो टिप्पा गेंद मानी जाएगी नो बॉल 

नए नियम के मुताबिक मैच के दौरान यदि कोई गेंदबाज दो बार बाउंस गेंद फेंकता है तो उसे नो बॉल करार दे दिया जाएगा। इससे पहले नो बॉल देने का प्रावधान नहीं था। गौरतलब है कि नो बॉल पर बल्लेबाज को फ्री-हिट भी मिलती है। जाहिर सी बात है इस नियम के बाद गेंदबाजों को सावधानी बरतनी होगी।

हेलमेट से लगकर कैच पकड़ने पर आउट 

यदि कोई बल्लेबाज का हवाई शॉट फील्डर के हेलमेट से लगकर उछल जाए और उस गेंद को कोई फील्डर कैच कर ले तो नियमों के मुताबिक बल्लेबाज़ को आउट करार दे दिया जाएगा। लेकिन हैंडल द बॉल की स्थिति में बल्लेबाज को नॉटआउट माना जाएगा।

रिव्यू नहीं होगा खराब 

नए नियमों के मुताबिक यदि कोई बल्लेबाज या फील्डिंग कर रही टीम डीआरएस का निर्णय लेती है और अंपायर्स कॉल के कारण अंपायर का फैसला बरकरार रहता है तब इस परिस्थित में टीम का रिव्यू बेवजह खराब नहीं होगा।

बल्ला लाइन पर होगा तो भी आउट

इससे पहले रन आउट या स्टंपिंग के मामले में बल्ले के ऑन द लाइन होने पर आउट नहीं दिया जाता था। नए नियमों के मुताबिक अब आउट करार दिया जाएगा। और हाँ, यदि  बल्ला या बल्लेबाज का पैर लाइन के अंदर हवा में होगा तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा।

अब नो बॉल, बाई और लेग बाई का रन अलग से जुड़ेगा 

पहले किसी गेंदबाज द्वारा नो बॉल फेंकने पर अगर बाई या लेग बाई से रन बनता था, तो उसे नो बॉल में जोड़ा जाता था। लेकिन नए नियमों के अनुसार अब ऐसा नहीं होगा। अब नो बॉल और बाई-लेग बाई का रन अलग से जुड़ेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement