Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बोल्टन, स्पिनरों ने आस्ट्रेलिया को भारत पर जीत दिलाई

सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन के 101 गेंद में नाबाद 100 रन और स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया.

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 12, 2018 18:42 IST
Nicole Bolton- India TV Hindi
Nicole Bolton

वडोदरा: सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन के 101 गेंद में नाबाद 100 रन और स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया. बोल्टन ने चौथा वनडे शतक लगाकर आस्ट्रेलिया को 201 रन का लक्ष्य 32.1 ओवर में ही दिला दिया. अनुभवी एलिसे पेरी ने विजयी चौका जड़ा जिसने नाबाद25 रन बनाये.

 
इससे पहले पूजा वस्त्रकार  51) और सुषमा वर्मा (41) के बीच आठवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने200 रन बनाये. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. इसके बाद पूजा और सुषमा ने साझेदारी करके टीम को200 रन तक पहुंचाया. अठारह बरस की पूजा का यह पहला अर्धशतक है जिसने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. वहीं सुषमा ने 71 गेंदों का सामना करके तीन चौके जड़े. 

इससे पहले भारत ने 32 वें ओवर में सात विकेट 113 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद सुषमा और पूजा ने टीम को संकट से निकाला. भारत की शुरूआत धीमी रही.  पूनम राउत (37) और स्मृति मंधाना (12) ने नौ ओवर में 38 रन बनाये. मंधाना दसवें ओवर की पहली गेंद पर अमांडा जेड वेलिंगटन का शिकार हुई. जेस जोनासेन ने 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अमांडा को तीन विकेट मिले.
 
जेमिमा रौद्रिगेज और राउत भी जल्दी आउट हो गए और भारत के तीन विकेट60 रन पर गिर गए । इसके बाद23 वें ओवर में स्कोर चार विकेट पर83 रन था । राउत ने50 गेंद खेलकर छह चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह को मेगान शट्स ने विकेट के पीछे एलिसा हीलिस के हाथों लपकवाया. 

इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. दूसरा वनडे यहीं गुरूवार को खेला जायेगा. 
। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement