Friday, March 29, 2024
Advertisement

विश्व कप 2019, WI VS BAN HIGHLIGHTS: शाकिब अल हसन (124) और लिटन दास (94) के दम पर बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को दी 7 विकेट से मात

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्कोर टुडे, द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 17, 2019 23:05 IST
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्क- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE  वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्कोर टुडे, द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली। 

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं। 

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश HIGHLIGHTS

WI 321/8 (50.0)

BAN 322/3 (41.3)

10:53 PM 41वें ओवर गेब्रियल की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने चौका मार कर बांग्लादेश को दिलाई जीत, शाकिब अल हसन 124 और लिटन दास 94 के बीच 189 रनों की हुयी रिकॉर्ड साझेदारी, जिसके चलते बांग्लादेश ने पहली बार विश्व कप में वेस्ट इंडीज को हराया।

10:46 PM 41वें ओवर में होल्डर ने दिए 11 रन। बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 रन। 

10:42 PM 40वें ओवर में गैब्रियल ने दिए 6 रन। 

10:37 PM 39वें ओवर में कौट्रेल ने दिए 5 रन। बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 23 रन। 

10:29 PM छक्का! 38वें ओवर में गेब्रियल की तीन गेंदों पर लिटन दास ने लगातार तीन छक्के मारे, दर्शकों में गजब का उत्साह। ओवर से आए 24 रन।

10:27 PM 37वें ओवर में कौट्रेल की पांचवी गेंद पर शाकिब ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन। 

10:21 PM 36वां ओवर लेकर आए थॉमस की आखिरी गेंद पर शाकिब ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ा अपना 14वां चौका। थॉमस के ओवर से आए 11 रन। कॉट्रेल डालेंगे अगला ओवर।

10:16 PM कॉट्रेल ने 35वें ओवर से दिए 5 रन। बांग्लादेश को अब 90 गेंदों पर 69 रन की जरूरत।

10:13 PM ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर लिटन दास ने भी पूरा किया अपना अर्धशतक। यह लिटन का पहला विश्वकप मैच है।

10:11 PM ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार शाकिब ने खोले हाथ और कवर की दिशा में चौका लगाकर पूरा किया अपना शतक। यह शाकिब का इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है।

10:09 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद लिटन दास के बल्ले का एक बार फिर बाहरी किनारा लेकर सीमा रेखा के पार गई। 46 के निजी स्कोर पर पहुंचे लिटन।

10:06 PM कॉट्रेल के ओवर से आए 10 रन। शाकिब 95 और लिटन 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। थॉमस डालेंगे अगला ओवर।

10:04 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद लिटन दास के बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर सीमा रेखा के पार गई। इसी के साथ लिटन और शाकिब के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

10:01 PM कॉट्रेल लेकर आए अगला ओवर।

9:59 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार लिटन ने कवर की दिशा में लगाया शानदार चौका। 32वें ओवर से आए 13 रन।

9:54 PM 31वां ओवर लेकर आए गेल की पहली ही गेंद पर लिटन दास ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका।

9:54 PM होल्डर की अच्छी गेंदबाजी, ओवर से दिए 5 रन।

9:51 PM होल्डर लेकर आए पारी का 31वां ओवर।

9:50 PM गेल के ओवर से आए 10 रन। क्रीज पर शाकिब 89 और लिटन दास 21 रन बनाकर मौजूद।

9:49 PM ओवर की चौथी गेंद गेल ने वाइड डाली और शेह हो उसे पकड़ नहीं पाए और बांग्लादेश के खाते में गए 5 रन।

9:47 PM गेंदबाजी में बदलाव, पारी का 30वां ओवर डालेंगे क्रिस गेल।

9:44 PM 29वें ओवर में बांग्लादेश के पूरे हुए 200 रन, आतिशबाजियां करते हुए शाकिब

9:40 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब को मिला किस्मत का साथ, गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर सीमा रेखा के पार पहुंची।

9:37 PM गेब्रियल का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 13 रन। होल्डर डालेंगे अगला ओवर।

9:36 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब ने फाइन लेग में और पांचवी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में जड़ा चौका। शाकिब अब 11 चौकों के साथ 80 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

9:33 PM गेब्रियल की पहली ही गेंद पर शाकिब ने सामने की तरफ लगाया चौका। क्या शानदार टच में दिखाई दे रहा है ये खिलाड़ी। शाकिब अब 62 गेंदों पर 72 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

9:33 PM होल्डर ने 27वें ओवर से दिए 7 रन। गेब्रियल डालेंगे अगला ओवर।

9:29 PM 26वें ओवर में गेब्रियल ने दिए 6 रन, शाकिब 62 तो लिटन दास 15 रन बनाकर नाबाद। 

9:22 PM  25वें  ओवर में रसेल ने दिए 9 रन। 

9:13 PM  24वें ओवर में गैब्रियल ने दिए 4 रन। 

9:13 PM 23वें ओवर में रसेल की पांचवी गेंद पर शाकिब का कैच दो खिलाडियों के बीच असमंजस से छुटा तो आखिरी गेंद पर फिर शाकिब ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन। 

9:09 PM 22वें ओवर में थॉमस ने दिए 5 रन, शाकिब 53 तो लिटन दास 3 रन बनाकर नाबाद।  

9:03 PM 21वें ओवर में रसेल की पहली गेंद पर एक रन लेने के साथ शाकिब ने पूरा किया अर्धशतक, इस विश्व कप में लगातार जड़ा चौथा पचासा। ओवर से आए 3 रन।  

9:00 PM 19वें ओवर में ओशाने थॉमस की छठी गेंद पर मुशफिकुर रहीम के बल्ले का किनारा लेकर गेंद गयी विकेट कीपर के ग्लव्स में बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, रहीम ने बनाये सिर्फ 1 रन। 

8:50 PM  18वें ओवर में शेल्डन कौट्रेल ने तीसरी गेंद पर तमीम की शॉट पर बॉल पकड़ कर एक हाथ से तमीम को किया रन आउट। ओवर से आए 2 रन।

8:42 PM 17वें ओवर में थॉमस ने दिए 7 रन, तीसरी गेंद पर शाकिब ने जड़ा था शानदार चौका।

8:34 PM 16वें ओवर में गेब्रियल ने दिए चार रन।  

8:30 PM 15वें ओवर में थॉमस ने दिए सिर्फ 5 रन, 6000 रन और 250 से अधिक विकेट लेने वाले चौहते खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन। 

8:24 PM 14वें ओवर में गेब्रियल की पांचवी गेंद पर तमीम ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 7 रन।  

8:20 PM 13वें ओवर में थॉमस की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने मारा शानदार चौका, ओवर से 7 रन।  

8:16 PM  12वें ओवर में शेनन गैब्रियल ने दिए 8 रन, शाकिब 15 तो तमीम 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 

8:08 PM  11वें ओवर में रसेल की तीसरी गेंद पर तमीम ने खड़े-खड़े मारा शानदार कवर ड्राइव मिला चौका, उसके बाद पांचवी शार्ट पिच गेंद पर फिर मारा चौका। ओवर से आए 11 रन। 

8:06 PM 10वें ओवर में होल्डर की गेंद पर लगे तीन चौके, जिसमें एक तमीम तो दो शानदार चौके शाबिक अल हसन ने जड़ें। ओवर से आए 14 रन।

7:58 PM 9वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद, रसेल की दूसरी गेंद को स्लिप के उपर से चौका मारने के चक्कर में गेल को दे बैठे आसन सा कैच। 23 गेंदों में 29 रन बनाकर हुए आउट।ओवर से आए 10 रन।

7:51 PM 7वें ओवर में आंद्रे रसेल ने दिए 2 रन। 

7:37 PM 6वें ओवर में होल्डर ने दिए चार रन।

7:37 PM 5वें ओवर में कौट्रेल की पहली गेंद पर अंदर छक्का तो अगली गेंद पर फाइन लेग में मारा शानदार चौका। ओवर से आए 18 रन। 

7:27 PM चौथे ओवर में होल्डर ने की बहतरीन गेंदबाजी दिया सिर्फ एक रन।  

7:27 PM दूसरे ओवर में कप्तान जेसन्होल्डर की आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार ने जड़ा शानदार चौका। ओवर से आए 7 रन। 

7:22 PM पहले ओवर में कौट्रेल की पांचवी गेंद पर तमीम इक़बाल ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 5 रन। 

7:19 PM बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार उतरे मैदान में, पहले ओवर में शेल्डन कौट्रेल के हाथ में गेंद।

6:51 PM  50वें आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सैफुद्दीन ने ब्रावो को बोल्ड करके लिया बदला। वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश को दिया 322 रनों का लक्ष्य। 

6:48 PM 50वें आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सैफुद्दीन ने ब्रावो को बोल्ड करके लिया बदला। 

6:47 PM 50वें आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रावो ने लेग साइड में पुल करते हुए मारा शानदार छक्का।

6:40 PM 49वें ओवर में मुस्ताफिजुर ने दिए सिर्फ 6 रन।   

6:37 PM 48वें ओवर में सैफुद्दीन की आखिरी गेंद पर ब्रावो ने मारा शानदार गगन चुम्बी छक्का, ओवर से आए 8 रन।  

6:32 PM 47वें ओवर में मुस्ताफिजुर की आखिरी फुल टॉस गेंद पर फील्डर के हाथ में कैच दे बैठे शाई होप, जिसके चलते उनके शतक मरने की उम्मीद खत्म हो गयी और 96 रन बनाकर हुए आउट। 

6:24 PM 46वें ओवर में सैफुद्दीन दिए सिर्फ 6 रन। 

6:20 PM  45वें ओवर में मेहदी हसन ने दिए सिर्फ 5 रन। 

6:15 PM 44वें ओवर में सैफुद्दीन की चौथी लो फुल टॉस गेंद को सीमा रेखा से बाहर फेंकने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे होल्डर, महमुदुल्लाह ने पकड़ा आसन सा कैच। होल्डर 15 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट।  

6:09 PM 42वें ओवर में मुर्तजा की तीसरी गेंद पर कप्तान जेसन होल्डर ने मारा लम्बा छक्का उसके बाद अगली गेंद में मारा सीधा चौका। ओवर से आए 13 रन।

6:07 PM 41वें ओवर में मुस्ताफिजुर ने की बेहतरीन गेंदबाजी दिए सिर्फ 7 रन।  

6:02 PM 41वें ओवर में शाकिब की चौथी गेंद पर कप्तान जेसन होल्दें में मारा लम्बा छक्का, जिसकी अगली गेंद पर फिर मारा शानदार चौका, ओवर से आए 11 रन। 

5:58 PM आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल हुए आउट, विकेट कीपर मुशफिकुर रहमान को कैच दे कर पवेलियन हुए रवाना, मुस्ताफिजुर ने एक ही ओवर में दो बदें विकेट लेकर कराई बांग्लादेश की मैच में वापसी। 

5:55 PM 40वें ओवर में मुस्ताफिज़ुर की तीसरी गेंद पर हेटमेयर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गंवा बैठे विकेट, 26 गेंदों में 50 बनाकर आउट। 

5:43 PM छक्का! हेटमेयर की धाकड़ बल्लेबाजी जारी, 38वें ओवर में मोसद्दिक हुसैन की पहली गेंद पर चौका तो उसके बाद तीसरी गेंद पर जड़ा बैकफुट से सामने की तरफ शानदार छक्का, लाजवाब शॉट!

5:41 PM  37वें ओवर में मेहदी हसन ने दिए 10 रन, हेटमेयर 32 तो होप 78 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद।

5:36 PM  छक्का! 36वें ओवर में सैफुद्दीन की चौथी गेंद पर हेटमेयर ने लेग साइड पर मारा लम्बा छक्का,  उसके बाद आखिरी गेंद को भी भेजा फैंस के पास। ओवर से आए 17 रन।

5:28 PM 35वें ओवर में मुस्ताफिजुर की दूसरी गेंद पर होप ने आगे निकलकर मारा सीधा छक्का, उसके बाद अगली शोर्ट गेंद पर मारा शानदार चौका। ओवर से आए 19 रन।

5:19 PM  33वें ओवर में शाकिब की दूसरी गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में सीमा रेखा पर कैच दे बैठे पूरन, 30 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना। ओवर से आए 8 रन। 

5:13 PM 32वें ओवर में सैफुद्दीन ने दिए सिर्फ 2 रन। 

5:08 PM 31वें ओवर में शाकिब ने दिए 5 रन। होप 53 तो पूरन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

5:05 PM छक्का! 30वें ओवर में मेहदी हसन की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने मारा लम्बा छक्का, ओवर से आए 9 रन। 

5:03 PM  29वें ओवर में शाकिब ने दिए 3 रन। 

4:58 PM मेहदी हसन के इस ओवर से आए 9 रन। क्रीज पर होप 50 और पूरन 10 रन बनाकर मौजूद। शाकिब डालेंगे अगला ओवर।

4:56 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर पूरन ने डीप बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया एक और चौका।

4:56 PM ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर होप ने पूरा किया अपना अर्धशतक।

4:55 PM गेंदबाजी में बदलाव, मेहदी हसन आए अटैक पर।

4:54 PM शाकिब की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिया मात्र एक ही रन।

4:51 PM इस ओवर से मौसाद्दिक ने दिए 7 रन। अगला ओवर डालेंगे शाकिब।

4:50 PM 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर प्वॉइंट की दिशा में पूरन ने लजवाब शॉट लगाकर बटोरे चार रन।

4:47 PM आउट! ओवर की तीसरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने गए लुइस लॉन्ग ऑफ की दिशा में हुए कैच आउट। बनाए 70 रन।

4:44 PM 24वां ओवर लेकर आए शाकिब की पहली ही गेंद पर मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाकर लुइस ने किया उनका स्वागत।

4:43 PM मौसाद्दिक के ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर लुइस 62 और होप 44 रन बनाकर मौजूद।

4:41 PM शाकिब के ओवर की पांचवी और आखिरी गेंद पर लुइस ने जड़ दिए लगातार दो चौके। अगला ओवर डालेंगे मौसाद्दिक।

4:38 PM लुइस ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक।

4:37 PM मोसाद्दिक ने दिए 4 रन। पारी का 23वां ओवर डालेंगे शाकिब अल हसन।

4:34 PM शाकिब ने अपने पहले ओवर से दिए 4 रन। क्रीज पर लुइस 47 और होप 35 रन बनाकर मौजूद। मोसाद्दिक डालेंगे अगला ओवर।

4:30 PM मोसाद्दिक की शानदार गेंदबाजी 20वें ओवर से दिए मात्र चार रन। गेंदबाजी में बदलाव, शाकिब अल हसन डालेंगे अगला ओवर।

4:28 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर लुइस को मिला किस्मत का साथ, पुल शॉट लगाने के प्रयास में लगा टॉप एज और फाइन लेग में मिले उन्हें चार रन। मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 7 रन। अगला ओवर डालेंगे मोसाद्दिक।

4:22 PM मोसाद्दिक की शानदार शुरुआत, ओवर से दिया मात्र एक ही रन। मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

4:22 PM मुस्ताफिजुर की शानदार गेंदबाजी ओवर से दिए मात्र दो ही रन। मोसाद्दिक डालेंगे अगला ओवर।

4:16 PM 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर होप ने डीप एकस्ट्रा कवर की दिशा में जड़ा शानदार चौका। होप अब 26 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

4:09 PM 15वें ओवर से मुस्ताफिजुर ने दिए 6 रन। क्रीज पर लुइस 35 और होप 21 रन बनाकर मौजूद।

4:04 PM मेहदी हसन के ओवर से आए 5 रन। पारी का 15वां ओवर डालेंगे मुस्ताफिजुर।

4:01 PM मोर्तजा ने दिए 8 रन। इसी के साथ वेस्टइंडीज का स्कोर पहुंचा 50 के पार।

3:58 PM मोर्तजा लेकर आए पारी का तीसरा ओवर और नकी चौथी गेंद पर लुइस ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

3:55 PM मेहदी हसन ने दिए तीन रन, क्रीज पर लुइस 26 और होप 14 रन बनाकर मौजूद।

3:52 PM मुर्तजा के ओवर से आए 10 रन, मेहदी हसन डालेंगे अगला ओवर।

3:48 PM 11वां ओवर लेकर आए मुर्तजा की तीसरी गेंद पर लुइस ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में लगाया पहला छक्का। लुइस अब 23 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:47 PM 10वें ओवर से मेहदी हसन ने दिए 2 रन। पहले पावरप्ले में वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 32 रन।

3:39 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर कवर के बगल से होप ने लगाया शानदार शॉट और बटोरे चार रन। मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 8 रन। मुर्तजा डालेंगे अपना पांचवा ओवर।

3:33 PM मुर्तजा ने 7वें ओवर से दिए मात्र तीन ही रन, बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत। गेंदबाजी में बदलाव 8वां ओवर डालेंगे मुस्ताफिजुर।

3:29 PM सैफुद्दीन के इस ओवर से आए 18 रन, क्रीज पर लुइस 11 और होप 5 रन बनाकर मौजूद।

3:29 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार इवन लुइस ने खोले अपने हाथ और प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

3:27 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर होप ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया पहला चौका। 

3:24 PM मुर्तजा ने दिए दो रन। क्रीज पर शेह होप के साथ इवन लुइस मौजूद। सौफुद्दीन डालेंगे अगला ओवर।

3:21 PM सैफुद्दीन का विकेट मेडन ओवर समाप्त, मुर्तजा डालेंगे अगला ओवर।

3:19 PM चौथा ओवर लेकर आए सैफुद्दीन ने दूसरी गेंद पर गेल को किया आउट, 13 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए गेल। वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका।

3:10 PM दूसरे ओवर से आए सिर्फ 2 रन। लुईस ने खोला खाता।

3:07 PM मोहम्मद सैफुद्दीन दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं। 

3:04 PM मशरफे मुर्तजा ने मेडन ओवर से शुरूआत की है। 

3:01 PM वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लुईस मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुइस , शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल। 

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।

2:34 PM बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

2:00 PM टॉस, भारतीय समयानुसार 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन बोटरेल, ओशाने थॉमस, शैनन गेब्रिएल, एशले नर्स, डैरेन ब्रावो, फेबियन एलेन, कीमर रोच।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान,रुबेल हुसैन, लिट्टन दास, सब्बीर रहमान, अबू जायद।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement