Friday, March 29, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम बेहतरीन, दौरा चुनौतीपूर्ण होगा: रहाणे

मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे के लिये तैयारियों में लगे भारत के कलात्मक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आज कहा कि तीन टेस्ट मैचों की चुनौतीपूर्ण श्रृंखला की सकारात्मक शुरूआत करना महत्वपूर्ण होगा। रहाणे ने यहां एक कार्यक्रम

Bhasha Bhasha
Updated on: June 28, 2016 18:09 IST
ajinkya rahane- India TV Hindi
ajinkya rahane

मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे के लिये तैयारियों में लगे भारत के कलात्मक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आज कहा कि तीन टेस्ट मैचों की चुनौतीपूर्ण श्रृंखला की सकारात्मक शुरूआत करना महत्वपूर्ण होगा। रहाणे ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘यह असल में मेरा वेस्टइंडीज का दूसरा दौरा होगा। पहली बार मैं भारत ए टीम के साथ वहां गया था लेकिन भारतीय टीम के साथ मेरा यह पहला दौरा है और मैं वास्तव में इसको लेकर उत्साहित हूं। मैं इसके लिये अच्छी तरह से तैयार हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम शानदार है। हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे और श्रृंखला की अच्छी शुरूआत करना महत्वपूर्ण है।’

भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जिसका पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में खेला जाएगा।

उप कप्तान की भूमिका के बारे में दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, उप कप्तान की जिम्मेदारी अच्छी है और मुझे चुनौती और जिम्मेदारी लेना पसंद है। इसलिए कोई दबाव नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि जिम्मेदारी से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा।

उन्होंने कहा, जैसे आप लोगों (पत्रकारों) ने पिछले जिम्बाब्वे दौरे (2015 में जब रहाणे को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था) का जिक्र किया तो मैंने जिम्बाब्वे में कप्तान के रूप में अपने साथियों और विरोधी खिलाडि़यों से काफी कुछ सीखा। कप्तान के रूप में आप सीखते हो कि अपने खिलाडि़यों का पक्ष कैसे लेना है, खिलाडि़यों का समर्थन कैसे करना है और कप्तान के तौर पर जो कुछ भी हो उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होती है और मैंने उस दौरे से वास्तव में काफी कुछ सीखा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement