Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भारत के खिलाफ नहीं किया ज्यादा बाउंसर का इस्तेमाल, श्रीलंका के खिलाफ नहीं दोहराएंगे गलती: टिम पेन

श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टिम पेन ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को लगभग चेतावनी देते हुए कहा की वो बाउंसर से निपटने के लिए तैयार रहें।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 23, 2019 18:08 IST
Australian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australian Cricket Team

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाउंसर का का ज्यादा उपयोग नहीं कर पाए। लेकिन पेन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लगभग चेतावनी देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में शॉर्ट पिच गेंदों से निबटने के लिए तैयार रहें। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने तीन बड़े तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स के साथ उतरा था लेकिन तीनों ही भारतीय बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे।

यही नहीं ये तीनों तेज गेंदबाज चार मैचों में एक भी खिलाड़ी को LBW आउट नहीं कर पाए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज 2-1 से हरा दी थी थी। पेन ने कहा, ‘‘भारत ने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की। उपमहाद्वीप के खिलाड़ी जब विकेट अच्छा होता है तो वे अपने स्टंप पर की गई गेंदों को खेलना पसंद करते हैं और जब वो फॉर्म में होते हैं तो वो चूकते नहीं हैं।’’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनके तेज गेंदबाजों को गाबा की पिच पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वो स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी करें। मुझे ये भी लगता है कि उस सीरीज में हम बाउंसर का ज्यादा उपयोग नहीं कर पाए जितना कि हम चाहते थे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement