Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

हम भारत के खिलाफ खेलते ही नहीं उनसे सीखते भी हैं: वेस्टइंडीज कोच

वेस्टइंडीज के क्षेत्ररक्षण कोच निक पोथास ने बुधवार को यहां कहा कि मेहमान टीम भारत में सिर्फ प्रतिस्पर्धा पेश करने नहीं आई है बल्कि अपने मजबूत विरोधी से सीखना भी चाहती है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: October 31, 2018 17:43 IST
हम भारत के खिलाफ खेलने ही नहीं उनसे सीखने भी आए हैं: वेस्टइंडीज कोच- India TV Hindi
Image Source : AP हम भारत के खिलाफ खेलने ही नहीं उनसे सीखने भी आए हैं: वेस्टइंडीज कोच

तिरूवनंतपुरम। वेस्टइंडीज के क्षेत्ररक्षण कोच निक पोथास ने बुधवार को यहां कहा कि मेहमान टीम भारत में सिर्फ प्रतिस्पर्धा पेश करने नहीं आई है बल्कि अपने मजबूत विरोधी से सीखना भी चाहती है। पोथास ने यहां गुरुवार को होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह बेहतरीन टीम है जिससे सीखा जा सकता है। हम भारत के खिलाफ सिर्फ खेलते नहीं हैं, हम उनसे सीखते भी हैं। ये बेहतरीन मौके हैं जब आपको इस स्तर की टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।’’ 

यह पूछने पर कि क्या भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से निपटने के लिए उन्होंने कोई विशेष योजना बनाई है, पोथास ने कहा कि उनका ध्यान फार्म में चल रहे सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों पर ही नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘देखिए अगर मेरे पास विशेष योजना है, जो मेरा पास है, तो निश्चित तौर पर मैं मीडिया में इसके बारे में नहीं बताने वाला। लेकिन वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। आप शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों का जिक्र किए बिना नहीं रह सकते। रायुडू भी फार्म में है। कई बेहतरीन खिलाड़ी- इतनी मजबूत टीम के साथ आपको यही मिलता है।’’ वेस्टइंडीज की टीम श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रही है लेकिन पोथास ने कहा कि उनकी युवा टीम लगातार बेहतर हो रही है। 

पोथास ने कहा, ‘‘यह काफी युवा टीम है। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नजरिये से नहीं बल्कि 50 ओवर के क्रिकेट के नजरिए से भी। मुझे लगता है कि जब आप इस स्तर पर खेलते हो तो फिर खेल चाहे कोई भी हो लंबे समय में यह मायने रखता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे अंजाम तक पहुंचाते हैं।’’ 

कोच ने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी लगातार सीख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीखना होगा जो कभी आसान नहीं होता। लेकिन वे लगातार बेहतर हो रहे हैं और महत्वपूर्ण यह है कि वे सीखने को तैयार हैं। हम काफी सकारात्मक हैं।’’ पोथास ने कहा कि अगर उन्हें भारत और इंग्लैंड जैसी शीर्ष टीमों को हराना है तो टीम के लिए महत्वपूर्ण है कि वे अपनी योजनाओं को लागू करें। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement