Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मैं देश से माफी मांगता हूं, इस्तीफे के लिये तैयार हूं: वकार यूनिस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कहा कि वह ICC विश्व T-20 में टीम के लचर प्रदर्शन के लिये देश से माफी मांगते हैं और अपने पद से इस्तीफा देने के लिये तैयार हैं।

Bhasha Bhasha
Published on: March 30, 2016 14:16 IST
waqar younis
- India TV Hindi
waqar younis

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कहा कि वह ICC विश्व T-20 में टीम के लचर प्रदर्शन के लिये देश से माफी मांगते हैं और अपने पद से इस्तीफा देने के लिये तैयार हैं। पाकिस्तान ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रहा था। उसे इस बीच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों भी छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं देश से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। इस दिग्गज तेज गेंदबाज को 2014 में दोबारा कोच बनाया गया था और उनका अनुबंध मई में समाप्त हो रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि टीम हित में वह अपना पद छोड़ने के लिये भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा, यदि मेरे हटने से चीजों में सुधार होता है तो मैं इसमें जरा भी देर नहीं करूंगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement