Thursday, April 25, 2024
Advertisement

वीवीएस लक्ष्मण ने मनाया अपना जन्मदिन, हरभजन सिंह ने गाया, 'हैप्पी बर्थडे टू यू'

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे से ठीक पहले अपना 44वां जन्मदिन मनाया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 01, 2018 14:19 IST
VVS Laxman- India TV Hindi
VVS Laxman

भारतीय क्रिकेट के वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण यानी वीवीएस लक्ष्मण ने 1 नवंबर, 2018 को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। लक्ष्मण ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें वनडे से पहले स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान स्कूली बच्चों के अलावा लक्ष्मण के कई फैंस भी वहां मौजूद थे। साथ ही हर कोई लक्ष्मण को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहा था।

टीम इंडिया के ही सुपरस्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लक्ष्मण केक काटते नजर आ रहे हैं और हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। साथ ही हरभजन सिंह भी, 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाकर लक्ष्मण को बधाई दे रहे हैं। वीडियो में लक्ष्मण केक काटते हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।

आपको बता दें कि लक्ष्मण टीम इंडिया के सबसे स्टायलिश बल्लेबाजों में शुमार किए जाते रहे हैं। लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेलने के लिए याद किया जाता है। लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से 8,781 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, उनका बेस्ट स्कोर 281 रन रहा है। इसके अलावा लक्ष्मण ने 86 वनडे मैचों में 2,338 रन बनाए थे जिनमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड: लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारियों के लिए जाने जाते रहे हैं। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों में 49.67 की औसत से 2,434 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए थे। साथ ही उनके करियर की बेस्ट पारी 281 भी कंगारुओं के खिलाफ ही आई थी।

टेस्ट की ही तरह वनडे में भी लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर अपना दम दिखाया है। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 21 वनडे मैचों में 46.18 की औसत से 739 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण ने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement