Thursday, March 28, 2024
Advertisement

DDCA चुनावों में ऐतिहासिक जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने दी रजत शर्मा को बधाई

सहवाग ने कहा,''जब उन्होंने नोमिनेशन भरा था मैंने तभी उनकी जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। रजत जी को उनकी साफ-सुथरी छवि की वजह से जीत मिली है।''

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 02, 2018 18:42 IST
वीरेंद्र सहवाग- India TV Hindi
वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।

रजत शर्मा अगले 3 साल के लिए DDCA के प्रेसिडेंट रहेंगे। रजत शर्मा को 1,531 वोट मिले जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा। मुकाबले में खड़े तीसरे उम्मीदवार वकील विकास सिंह को महज 232 वोट मिले। पद्म भूषण से सम्मानित रजत शर्मा ने डीडीसीए से भ्रष्टाचार मिटाने और पारदर्शिता लाने का वादा किया था। जिसके चलते उनकी टीम ने चुनावों में 12-0 से क्लीन स्वीप किया।

सहवाग ने खुद डीडीसीए चुनावों में वोट डाला था। जब सहवाग से रजत शर्मा की जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,''जब उन्होंने नोमिनेशन भरा था मैंने तभी उनकी जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। रजत जी को उनकी साफ-सुथरी छवि की वजह से जीत मिली है।''

उन्होंने कहा कि, ''मुझे पूरा भरोसा है कि रजत शर्मा इंडिया टीवी की तरह ही डीडीसीए को भी नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। उनकी जीत से सबसे बड़ा फायदा क्रिकेट को हुआ है। मैं उनसे पहली बार 2015 में मिला था। उनका हमेशा से क्रिकेट के प्रति रूझान था और वो डीडीसीए की हालत को लेकर भी चिंतत थे। रजत जी मुझसे पूछते थे कि दिल्ली क्रिकेट को और बेहतर बनाने के लिए वो कैसे अपना योगदान दे सकते हैं। 

सहवाग ने रजत शर्मा पर भरोसा जताते हुए कहा कि, ''मुझे पूरा विश्वास है कि रजत जी के अध्यक्ष बनने के बाद डीडीसीए में सुधार होगा। इससे युवा क्रिकेटर्स को भी फायदा पहुंचेगा।'' 

जस्टिस विक्रमजीत सेन की देखरेख में पहली बार डीडीसीए चुनाव बिना प्रोक्सी सिस्टम के हुए हैं। डीडीसीए में चले आ रहे प्रोक्सी सिस्टम की हमेशा से आलोचना होती आई है। इसी प्रोक्सी सिस्टम को डीडीसीए में हो रहे भ्रष्टाचार की बड़ी वजह बताया जाता है। सगवाग ने प्रोक्सी सिस्टम की आलोचना करते हुए कहा कि ये सिस्टम बेहद खराब था। इसके हटने से पारदर्शिता आएगी।''

जब सहवाग से इस बारे में पूछा गया कि अध्यक्ष बनने के बाद रजत शर्मा को दिल्ली क्रिकेट को बेहतर करने के लिए किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए तो उन्होंने कहा कि, रजत जी को क्रिकेट से जुड़े हुए मुद्दे, जैसे खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं, सही समय पर पैसा मिलना और आधारभूत ढांचा को बेहतर करने पर काम करना चाहिए। उन्हें एक क्रिकेट कमेटी बनानी चाहिए, जो क्रिकेट की बेहतर करने की दिशा में काम करे।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement