Friday, March 29, 2024
Advertisement

विराट की पारी ने दोनों टीम के बीच अंतर पैदा किया: एरॉन फिंच

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने मार्कस स्टोइनिस कि तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐसा मैच था जिसे टीम आखिर तक ले जाना चाहती थी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 05, 2019 23:24 IST
विराट की पारी ने दोनों टीम के बीच अंतर पैदा किया: एरॉन फिंच- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE विराट की पारी ने दोनों टीम के बीच अंतर पैदा किया: एरॉन फिंच

भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है। मैन ऑफ द मैच कोहली ने 120 गेंद में 116 रन की पारी खेली जबकि जसप्रीत और शंकर ने डेथ ओवरों में शानदर गेंदबाजी की जिससे भारत ने यह मैच आठ रन से जीता। शंकर ने न सिर्फ अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो विकेट लिये। 

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने मार्कस स्टोइनिस कि तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐसा मैच था जिसे टीम आखिर तक ले जाना चाहती थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा मैच था जिसे हम आखिर तक ले जाना चाहते थे और उम्मीद कर रहे थे कि जीत दर्ज करे। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली। मैच में पूरे दिन उतार-चढ़ाव होता रहा। मैच का लय एक समय हमारे पक्ष में था लेकिन हमने इसे खो दिया।’’ 

फिंच ने टीम को मैच में बनाये रखने का श्रेय स्टोइनिस को देते हुए कहा, ‘‘अगर वह पहले ही बड़े शाट लगाने के चक्कर में आउट हो जाते तो हम लक्ष्य के इतने करीब नहीं पहुंचते। हमारे खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन हम उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके जैसा उन्होंने (कोहली) ने किया। विराट (कोहली) की पारी ने दोनों टीम के बीच अंतर पैदा किया। अगर हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने 80-100 की पारी खेली होती तो हम जीत सकते थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement