Friday, April 26, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने खेली अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, मैच के बाद स्लेजिंग पर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। कोहली ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 06, 2019 23:11 IST
Virat Kohli, India vs West Indies- India TV Hindi
Image Source : AP Virat Kohli played the best innings of his T20 career, this big thing after the match

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। कोहली ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इस लाजवाब पारी के बाद कप्तान विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा 'जो युवा खिलाड़ी मेरी बल्लेबाजी देख रहे थे वो मेरे पहले हॉफ की बल्लेबाज को फॉलो ना करे, वो काफी बुरी पारी थी। मैं वो इसलिए कर रहा था ताकि केएल राहुल के ऊपर प्रेशर ना आए तभी मैं उस समय गेंद को काफी जोर से मारने का प्रयास कर रहा था। मैंने जेसन होल्डर के ओवर के बाद अपने अंदाज में बल्लेबाजी की।'

उन्होंने आगे कहा 'उसके बाद मैने समझा की मैं कहां गलती कर रहा हूं और दूसरे हॉफ में मैंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। जब भी मैं टी20 मैच खेलने आते हूं तो मैं लोगों को छक्के लगाकर एंटरटेन करने नहीं आता हूं। मेरा काम है टीम को जीत दिलाना और मैं उसी के लिए मैदान पर आता हूं। मुझे तीनों फॉर्मेट खेलने होते हैं और हर फॉर्मेट में टीम के लिए योगदान देना होता है।'

इसी के साथ कोहली ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा 'बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए और स्कोर बोर्ड के प्रेशर के बीच आपका ध्यान कई बार बट जाता है। लेकिन कुछ गेंद खाली करने के बाद आप अपनी पोजिशन में आ जाते हो और आप अपने मुताबिक शॉट्स खेल सकते हो।'

इसी के साथ कोहली ने मैच के दौरान स्लेजिंग के बारे में बात करते हुए कहा 'ये सीपीएल नहीं है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ जमैका में हुआ था जब मैं आउट हुआ था। तों मेैंने भी अपनी नोटबुक में इसे लिख लिया था, लेकिन सब अच्छा था। मैच के दौरान कुछ गर्मा-गर्मी हुई लेकिन अंत में सब हंस रहे थे। यही आप चाहते हो। आप मैदान पर अच्छी क्रिकेट चाहते हो लेकिन आखिर में सभी ने हाथ मिलाए। यही क्रिकेट का नियम है, खेला और विपक्षी टीम की इज्जत करो।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement