Thursday, March 28, 2024
Advertisement

ICC एनुवल अवॉर्ड्स में विराट कोहली की बादशाहत, टेस्ट और वनडे के अलावा साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी बने

विराट कोहली की कप्‍तानी में साल 2018 में भारत की टेस्‍ट और वनडे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 22, 2019 12:24 IST
 विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  विराट कोहली

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एनुवल अवॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बल्लेबाज विराट कोहली का बोलबाला रहा। विराट को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। वह सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के हकदार बने। साथ ही विराट पहली बार आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। इसके अलावा विराट दूसरे साल आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। 

उन्हें साल की टेस्ट और एक वनडे टीमों का कप्तान भी घोषित किया गया। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘विराट कोहली के 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है।’’ 

 गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्‍तानी में साल 2018 में भारत की टेस्‍ट और वनडे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसी के देश में टेस्‍ट सीरीज में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनने का गौरव हासिल किया था। विराट ने साल 2018 में 13 टेस्‍ट में पांच शतक की मदद से 1322 रन बनाए थे। जबकि 14 वनडे में वो 6 शतकों के साथ 1202 रन बनाने में कामयाब रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement