Friday, April 19, 2024
Advertisement

दस हजारी बनकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट

 कोहली ने अबतक वनडे में 9779 रन बनाये हैं और उन्हें दस हजारी क्लब में शामिल होने के लिये 221 रन की दरकार है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 16, 2018 15:05 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने अबतक वनडे में 9779 रन बनाये हैं और उन्हें दस हजारी क्लब में शामिल होने के लिये 221 रन की दरकार है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। 

इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकॉर्ड उनके नाम पर होगा। अभी रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं। 

कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किये हैं। इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं। 

धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाये हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिये 51 रन की दरकार है। धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाये थे जिससे वह हाल में खत्म हुए एशिया कप के दौरान दस हजारी क्लब में शामिल हो गये थे। 

कोहली को स्वदेश में 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिये भी 170 रन की दरकार है। अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। दुनिया में अब तक सिर्फ नौ बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से ज्यादा रन बनाये हैं। 

कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाये हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर ईयर में 1,000 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement