Friday, April 26, 2024
Advertisement

विराट कोहली से झगड़े पर बोले टिम पेन- अब किया ऐसा तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

 भारत को दूसरे टेस्ट में 146 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 18, 2018 15:17 IST
विराट कोहली से झगड़े पर बोले टिम पेन- अब किया ऐसा तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- India TV Hindi
विराट कोहली से झगड़े पर बोले टिम पेन- अब किया ऐसा तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने यहां दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ शाब्दिक जंग को अधिक तूल नहीं दिया लेकिन मंगलवार को जोर देकर कहा कि अगर बाकी मैचों में उन्हें इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा तो वह चुप नहीं बैठेंगे। भारत को दूसरे टेस्ट में 146 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। 

दोनों कप्तानों को मैदान पर उलझते देखा गया और एक समय तो दोनों शारीरिक संपर्क के भी करीब पहुंच गए थे। लेकिन पेन ने इसे तूल देने से इनकार करते हुए कहा कि टीम परंपरा के अनुसार भारत को ऑस्ट्रेलिया बीयर के लिए अपने ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित करेगा। पेन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि हमने एक-दूसरे को छुआ। यह दोनों टीमों की ओर से बेहद प्रतिस्पर्धी टेस्ट मैच था। काफी कुछ दांव पर लगा है और दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहती थी और कभी कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह पसंद आया। मुझे कोहली को खेलते हुए देखने में मजा आया, मुझे हमेशा आता है। मुझे लगता है कि वह काफी लोगों में प्रतिस्पर्धी भावना लाता है जो शानदार है और मुझे यकीन है यह देखना अच्छा लगा होगा।’’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने इस हफ्ते मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर गर्व है। निश्चित तौर पर सीरीज के बाद हम ऐसा (भारतीय टीम को बीयर के लिए आमंत्रित करना) करेंगे। ऐसा हमेशा से होता रहा है और हमेशा होगा।’’ 

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि अगर दोबारा सामना होता है तो वह पीछे नहीं हटेंगे। पेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कभी कभार होने वाली चीज है। कभी कभी आपको सीमा बनानी होती है और स्वयं तथा टीम के अपने साथियों के साथ इसका पालन करना होता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम पीछे नहीं हटने वाले। कभी कभी ऐसी चीजें होती हैं और आपको इसका हिस्सा बनना होता है। क्या एक कप्तान के रूप में खेल पर खुद को हावी करने का प्रयास है? नहीं। यह बात इतना है कि दो प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement