Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Video: एशिया में ऐसा कारनामा करने वाली इंग्लैंड की पहली टीम बनते ही खुशी से झूम उठे जो रूट, बजाने लगे गिटार

इससे पहले इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 3-0 से क्लीन स्वीप न्यूजीलैंड के खिलाफ 1963 में किया था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 27, 2018 12:10 IST
Video: एशिया में ऐसा कारनामा करने वाली इंग्लैंड की पहली टीम बनते ही खुशी से झूम उठे जो रूट, बजाने लग- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENSHOT Video: एशिया में ऐसा कारनामा करने वाली इंग्लैंड की पहली टीम बनते ही खुशी से झूम उठे जो रूट, बजाने लगे गिटार  

कोलंबो। कप्तान जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 42 रन से हराकर 55 साल बाद विदेशी सरजमीं पर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। यही नहीं, जो रूट की अगुआई वाली यह इंग्लैंड की पहली ऐसी टीम बनी जिसने एशिया में क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच और मोइन अली ने चार-चार विकेट लिये जिससे 327 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में 284 रन पर आउट हो गयी। इंग्लैंड टेस्ट मैच में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने में सफल रहा। 

इससे पहले इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 3-0 से क्लीन स्वीप न्यूजीलैंड के खिलाफ 1963 में किया था। इंग्लैंड टीम के लिए ये उपलब्धि कितनी अहम है इसका अंदाजा आप ये वीडियो देखकर लगा सकते हैं। दरअसल श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर डांस किया। इस दौरान खुद कप्तान जो रूट गिटार बजाते नजर आए और साथी खिलाड़ी उनके साथ गाते नजर आए। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और आदिल रशीद साथ में डांस कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका दौरे में शुरू से ही दबदबा बनाये रखा। उसने पहले वनडे सीरीज 3-1 से जीती और फिर एकमात्र टी20 मैच भी अपने नाम किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement