Saturday, April 27, 2024
Advertisement

नवम्बर तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं वर्नोन फिलेंडर

 फिलेंडर टखने की चोट से उबर रहे हैं और ऐसे में नवम्बर तक के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर रह सकते हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 19, 2018 17:27 IST
वर्नोन फिलेंडर- India TV Hindi
वर्नोन फिलेंडर

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर ने इस हफ्ते से गेंदबाजी रीहेबिलिटेशन शुरू कर दिया है। फिलेंडर टखने की चोट से उबर रहे हैं और ऐसे में नवम्बर तक के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर रह सकते हैं। भारत के खिलाफ 2015 में फिलेंडर को टखने में चोट लगी थी और तभी से इस चोट के कारण उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस चोट के कारण अगले साल विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में उनके चयन के आसार भी कम हो सकते हैं। 

फिलेंडर को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए डेल स्टेन के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा, उनके अक्टूबर और नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने पर भी संशय बना हुआ है। 

ऐसा माना जा रहा है कि वह बॉक्सिंग डे पर ही राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना पाकिस्तान से होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement