Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान की टीम में शामिल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार है ये खिलाड़ी

पकिस्तानी टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 20, 2018 17:53 IST
Kamran Akmal- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES पकिस्तानी टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

पकिस्तानी टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि वह टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज नहीं तो बतौर बल्लेबाज खेलने को तैयार है और साथ ही उन्होंने कहा है कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Related Stories
Pak vs Aus- India TV Hindi

पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे 145 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग

कामरान ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्टर्स से पीड़ित हैं, उन्हें ना तो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया और ना ही एशिया कप में। उनका कहना है कि वह घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन उन्हें फिर भी टीम से बाहर रखा गया है।

लेकिन अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के पीसीबी चीफ सिलेक्टर बनने के बाद कामरान को उम्मी है की वजह जल्दी ही टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे।

कामरान का कहना है कि वह पीसीबी और सिलेक्टर्स से आग्रह करेंगे कि वह उनपर बतौर बल्लेबाज विचार करें। इसी के साथ उन्होंने कहा वह किसी भी पोजिशन में खेलने को तैयार हैं जिस तरह वह अपने डिपार्टमेंटल टीम की ओर से कायेद आजम ट्रॉफी में बतौर बल्‍लेबाज खेल रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement