Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

''रैकिंग की चिंता नहीं करते क्योंकि रिकार्ड से मुझे प्रेरणा नहीं मिलती'': विराट कोहली

भारतीय टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह रैकिंग की चिंता नहीं करते क्योंकि रिकार्ड से उन्हें प्रेरणा नहीं मिलती।

IANS IANS
Updated on: September 29, 2016 14:15 IST
virat kohli- India TV Hindi
virat kohli

कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह रैकिंग की चिंता नहीं करते क्योंकि रिकार्ड से उन्हें प्रेरणा नहीं मिलती। भारत इस समय टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। वह अगर यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़ कर शीर्ष टीम बन जाएगा।

कोहली ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "रिकार्ड से मुझे प्रेरणा नहीं मिलती। अगर आप दो साल के पहले की टीम और अब की टीम देखेंगे और हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसका आंकलन करेंगे तो पता चलेगा कि इससे बच कर निकल जाना आसान होता है। अगर आप हमेशा रैकिंग पर ध्यान देंगे और हर समय उसी के बारे में सोचेंगे तो आप अपनी एकाग्रता खो बैठेंगे।"

कोहली ने कहा, "जब आप बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं तो आप रिकार्ड के बारे में नहीं सोचते हैं। यह आपका ध्यान प्रक्रिया से हटा देता है। मैं और टीम क्रिकेट के स्तर में सुधार पर काम कर रहे हैं।"

भारतीय कप्तान ने कहा, "हम रैंकिंग की चिंता नहीं करते, यह स्थायी नहीं है। अगर हम इससे जुड़े रहेंगे तो हम दुखी हो जाएंगे। रैंकिंग बदलती हैं। अगर अन्य टीमें अच्छा खेलेंगीं को रैंकिंग बदलेंगी। अगर हम इसके बारे में हमेशा सोचते रहेंगे तो इससे हमें मदद नहीं मिलेगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement