Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टी-20 टीम का एलान, सुरेश रैना की टीम में वापसी

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 फरवरी से 3 टी-20 मैच खेलेगा।

Shradha Bagdwal Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: January 28, 2018 11:48 IST
एम एस धोनी और सुरेश...- India TV Hindi
एम एस धोनी और सुरेश रैना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों के  लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टी-20 मैच खेलने हैं। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। पहला टी-20 मैच 18 फरवरी को जोहान्सिबर्ग में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 21 फरवरी को सेंचुरियन में और तीसरा और आखिरी टी-20 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।

वहीं खास बात ये है कि सुरेश रैना की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। इसके पीछे बड़ी वजह है हाल ही में सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में रैना का दमदार प्रदर्शन। रैना ने जहां इस टूर्नामेंट के आखिरी 3 मैचों में 50 प्लस का स्कोर किया वहीं उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में एक शतक भी जड़ा था्।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, सुरेश रैना, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, यजुवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रती बुमराह, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement