Friday, April 26, 2024
Advertisement

तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान क्रेग ब्राथवेट का बड़ा बयान, बोले विंडीज का ध्यान सिर्फ जीत पर

 ब्राथवेट प्रतिबंध झेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर के स्थान पर टीम की कमान संभालेंगे।

IANS Reported by: IANS
Published on: February 09, 2019 16:23 IST
तीसरे टेस्ट से पहले...- India TV Hindi
तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान क्रेग ब्राथवेट का बड़ा बयान, बोले विंडीज का ध्यान सिर्फ जीत पर

सेंट लूासिया: सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में होने वाले विजडन ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे और उन्होंने माना कि पूरी टीम का ध्यान लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर केंद्रित है। ब्राथवेट प्रतिबंध झेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर के स्थान पर टीम की कमान संभालेंगे। होल्डर ने पहले दो टेस्ट में मेजबान टीम की कप्तानी की थी लेकिन दूसरे मैच में धीमी ओवर गति के कारण उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा। 

वेस्टइंडीज की टीम में 26 साल के ब्राथवेट सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक कुल 55 टेस्ट मैच खेले हैं। मेजबान टीम ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

ब्राथवेट ने कहा, "हमारा लक्ष्य निरंतरता है। हमने सीरीज जीत ली है और अब हमारा ध्यान पूरी तरह से तीसरी जीत दर्ज करने पर केंद्रित है। हम एक खिलाड़ी और टीम के रूप में यह दर्शाना चाहते हैं कि हम आगे बढ़ गए हैं, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "हम जिन चीजों को अच्छे से करते आए हैं उसी को जारी रखना चाहते हैं। सीरीज में पहले जो हुआ वो बीत चुका है, हम शानदार खेल रहे हैं और उसी को स्तर को बरकरार रखना चाहेंगे।"

ब्राथवेट ने सेंट लूसिया की पिच पर कहा, "पिच अच्छी लग रही है, सेंट लूसिया बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बेहतरीन होती है। हमें यहां खेलने में हमेशा आनंद आता है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं। सीरीज जीतना और विजडन ट्रॉफी उठाना अच्छा है लेकिन 3-0 की जीत इसे विशेष बना देगी।"

तीसरे टेस्ट मैच का प्रसारण भारत में शनिवार शाम 7:30 बजे से सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी पर किया जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement