Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सिडनी थंडर ने हरमनप्रीत से करार को नकारा

महिला बिग बैश लीग (WBBL) की मौजूदा विजेता सिडनी थंडर्स ने शनिवार को साफ किया है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को अपने साथ शामिल करने के इच्छुक हैं।

IANS IANS
Published on: June 25, 2016 18:56 IST
harmanpreet kaur- India TV Hindi
harmanpreet kaur

सिडनी: महिला बिग बैश लीग (WBBL) की मौजूदा विजेता सिडनी थंडर्स ने शनिवार को साफ किया है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को अपने साथ शामिल करने के इच्छुक हैं, लेकिन अभी तक दोनों के बीच किसी तरह का कोई करार नहीं हुआ है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यकारी समिति की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सिडनी थंडर ने हरमनप्रीत के साथ करार कर लिया है।

फ्रेंचाइजी के महाप्रबंधक निक कमिंस ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के साथ करार किया है, लेकिन उन्होंने साथ ही माना है कि क्लब का ध्यान हरमनप्रीत पर है।

कमिंस ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट को बताया, "हम सिडनी थंडर में हरमनप्रीत को लाने पर विचार कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इस समय किसी तरह का कोई करार नहीं हुआ है।"

बीसीसीआई द्वारा महिला खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देने के बाद हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज, झूलन गोस्वामी के भी लीग में जाने की अटकलें हैं।

sydney thunder

sydney thunder

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement