Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

हैप्पी बर्थडे: 69 साल के हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सफलतम ओपनरों में से एक सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गए हैं। सुनील गावस्कर टेस्ट मैचों में दस हजार रन और 30 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 10, 2018 15:37 IST
सुनील गावस्कर- India TV Hindi
सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सफलतम ओपनरों में से एक सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गए हैं। सुनील गावस्कर टेस्ट मैचों में दस हजार रन और 30 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। गावस्कर 70 और 80 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में बहुत ही सारे विश्व कीर्तिमान बनाए। बाद में इनमें से बहुत सारे रिकॉर्ड्स को क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा। गावस्कर अपनी मजबूत तकनीक, आत्मविश्वास और अच्छे प्रदर्शन की वजह से उस समय के दिग्गज गेंदबाजों गैरी सोबर्स, एंडी रोबर्ट्स, मिचेल होल्डिंग और जोएल गार्नर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। 

सुनील गावस्कर के टॉप-3 बेस्ट प्रदर्शन

भारत बनाम वेस्टइंडीज 1971
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत साल 1948 में हुई। भारत 1948 से लेकर 1967 तक वेस्टइंडीज के साथ खेले कुल 24 टेस्ट मैचों में से एक में भी जीत हासिल नहीं की। भारत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद खराब था। लेकिन जब साल 1971 में भारत ने कुल पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया तब भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने डेब्यू किया। 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में खेले आठ पारियों में गावस्कर का स्कोर 65, 67, 116, 64, 01, 117, 124, और 220 रहा। इस सीरीज में वो तीन बार नाबाद रहे। उन्होंने कुल 774 रन बनाए और 23 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के तस्वीर को जीत में बदला। 

भारत बनाम श्रीलंका 1986
1986-87 में भारत में खेले गए तीन मैचों के सीरीज के पहले मैच में सुनील गावस्कर ने एक शानदार पारी की शुरूआत की। गावस्कर ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ताबड़तोड 302 गेंदों में 176 रन बनाए। वहीं अजरूद्दीन ने 199 और कपिल देव ने 163 रनों की जबरदस्त पारी खेली।   

भारत बनाम न्यूजीलैंड 1987
गावस्कर ने टेस्ट मैचों के अलावा वनडे मैचों में भी अपना लोहा मनवाया है। 62.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 108 वनडे मैचों में उन्होंने 3092 रन बनाए हैं। उन्हें ने साल 1987 में आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में नाबाद 88 गेंदों में 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 रनों की अहम पारी भी खेली। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement