Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में रन ना बनाने के बाद स्टीव स्मिथ ने दी खुद को ये कठोर सजा

पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ मात्र चार ही रन बनाकर यासिर शाह के शिकार बन बैठे। अपनी इस खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने खुद को कड़ी सजा दी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 26, 2019 18:32 IST
Steve smith, steve smith yasir shah, steve smith punishment, steve smith gabba team hotel, steve smi- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith gave himself this harsh punishment after not scoring in the first Test against Pakistan

टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आगाज अच्छा नहीं रहा। पहले टेस्ट मैच में वो मात्र चार ही रन बनाकर यासिर शाह के शिकार बन बैठे। अपनी इस खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने खुद को कड़ी सजा दी। मैच खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ होटल तक बस से ना जाकर दौड़ लगाते हुए गए। इस दौरान उन्होंने कुल 3 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई। स्मिथ ने बताया कि जब वह शतक लगाते हैं तो वह अपने आप को एक चॉक्लेट गिफ्ट करते हैं और जब वह बुरा परफॉर्म करते हैं तो वो खुद को सजा भी देते हैं।

मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा 'जब भी मैं रन नहीं बनाता तो मैं खुद को सजा देता हूं। ठींक उसी तरह जब मैं शतक लगाता हूं तो खुद को एक चॉक्लेट गिफ्ट करता हूं। तो हां अगर मैं रन नहीं बनाता हूं तो मैं या तो भागता हूं या फिर जिम में जाता हूं ताकि मैं अपने आप को सजा दे सकूं।'

उल्लेखनीय है, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ को यासिर शाह ने 7वीं बार आउट किया। जब यासिर ने स्मिथ को आउट किया तो उन्होंने स्मिथ को 7 उंगलियां दिखाकर इशारा किया।

इस पर स्मिथ ने कहा ‘‘यह (यासिर के सात उंगली दिखाने) मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अधिक प्रेरित करेगा कि मैं इस गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं होऊं। मैं उसके खिलाफ ज्यादा अनुशासन से खेलूंगा।’’

उन्होंने हालांकि यासिर की उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा,‘‘यह दिलचस्प है। उसने मुझे ऐसे समय आउट किया है जब मैं क्रीज पर नया था और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। दो बार शायद मैं दूसरी पारी में आउट हुआ हूं जहां मैं थोड़ बेपरवाह हो कर खेल रहा था। मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement