Thursday, April 25, 2024
Advertisement

श्रीलंका बनाम भारत, विश्व कप 2019 मैच 44 Highlights: रोहित शर्मा (103) और केएल राहुल (111) की शतकीय पारी, आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

भारत ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 06, 2019 22:46 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर श्रीलंका बनाम भारत लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, श्रीलंका बनाम भारत हेडिंग्- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE लाइव क्रिकेट स्कोर श्रीलंका बनाम भारत लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, श्रीलंका बनाम भारत हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

श्रीलंका बनाम भारत क्रिकेट स्कोर टुडे, हेडिंग्ले लीड्स 

भारत ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 103 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया। मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। 

श्रीलंका बनाम भारत लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट

Sri Lanka 264/7 (50.0)

IND 265/3 (43.3)  

10:27 PM भारत विजयी! 44वें ओवर में उदाना की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या के बल्ले से विजयी रन आया। कोहली 34 तो हार्दिक 7 रन पर रहे नाबाद । 

10:27 PM 43वें ओवर में मलिंगा की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने मारा शानदार चौका, जीत से दो रन दूर भारत। 

10:22 PM 42वें ओवर में उदाना की आखिरी गेंद पर पंत LBW हुए आउट,  4 रन बनाकर पवेलियन रवाना। 

10:20 PM चौका! पन्त ने आते ही अपनी दूसरी गेंद पर मारा शानदार स्ट्रेट शॉट मिले चार रन, 42वां ओवर करा रहे हैं उदाना।

10:17 PM 41वें ओवर में मलिंगा की अंतिम गेंद पर के. एल राहुल हुए आउट, 118 गेंदों पर 111 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना।

10:12 PM  शतक मारने के बाद खुलकर कहले रहे हैं के. एल राहुल, 41वें ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर कवर के उपर से तो दूसरी गेंद पर लेग साइड में मारा शानदार चौका। 

10:04 PM 39वें ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर के. एल राहुल ने 109 गेंदों पर अपने करियर में विश्व कप का पहला शतक पूरा किया। भारत के विश्व कप इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक मारा। 

9:57 PM 37वें ओवर में धनंजय ने दिए सात रन। 

9:42 PM चौका! केएल राहुल के बल्ले से निकला एक कमाल का शॉट। इसी चौके के साथ भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। 

9:38 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली और रजिता को चौका जड़कर अपना खाता खोला।

9:33 PM आउट! शतक बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा, 189 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। रजिता का शिकार बने रोहित। अब तक एक से बेहतर एक शॉट खेलने वाले रोहित शर्मा एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। हालांकि वे भारत को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा कर गए हैं जहां से भारत के लिए जीतना बेहद आसान होगा। फिलहाल रोहित इस वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। 

9:26 PM रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर (6) के रिकॉर्ड की बारबरी कर ली है। रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप में एक शतक जड़ा था। 

9:23 PM शतक! रोहित शर्मा ने 92 गेंदों नें जड़ा इस वर्ल्ड कप का पांचवा शतक, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित। रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से इस वर्ल्ड कप का 5वां शतक जड़ा। 

9:12 PM चौका! राहुल के बाद रोहित शर्मा ने जड़ा चौका। मलिंगा को डीप एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा चौका।

9:11 PM चौका! मलिंगा की अच्छी खासी धुनाई हो रही है। केएल राहुल ने मिड ऑफ के ऊपर से उठाकर जड़ा चौका। 

9:03 PM 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/0, रोहित शर्मा (81) और केएल राहुल (68) रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 25 ओवरों में 113 रन चाहिए।

8:59 PM चौका! मलिंगा आए गेंदबाजी के लिए और केएल राहुल ने फाइन लेग पर जड़ा चौका। 

8:53 PM चौका! 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा। इस ओवर से 17 रन आए। धनंजय खासे महंगे साबित हो रहे हैं। 4 ओवरों में 40 रन दे चुके हैं। दोनों भारतीय ओपनर धनंजया को सेट नहीं होने दे रहे हैं। 

8:52 PM छक्का! फिफ्टी पूरी करने के बाद राहुल ने जड़ा छक्का। राहुल के बल्ले से निकला पहला छक्का।

8:48 PM फिफ्टी! केएल राहुल ने जड़ा चौका। इसी चौके के साथ राहुल ने इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी फिफ्टी जड़ दी।

8:43 PM रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यही नहीं एक वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं रोहित शर्मा। एक वर्ल्ड कप में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- 

  • 673 सचिन तेंदुलकर (2003)
  • 659 मैथ्यू हेडन (2007)
  • 610* रोहित शर्मा (2019)
  • 606 शाकिब अल हसन (2019)

8:40 PM चौका! रोहित शर्मा परेरा को मिड विकेट पर जड़ा चौका।

8:25 PM छक्का! एक के बाद एक रोहित के बल्ले से निकला दूसरा छक्का। 

8:25 PM छक्का! गेंदबाजी के लिए आए हैं धनंजय डी सिल्वा। पहली ही गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ के ऊपर से जड़ा छक्का।

8:23 PM फिफ्टी! रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक। रोहित ने 48 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

8:08 PM चौका! रोहित शर्मा ने सीधे बल्ले से एक हाथ से सामने की तरफ उठाकर मारा। चौका बटोरा।

8:01 PM चौका! रोहित शर्मा की शानदार टाइमिंग। कमाल का शॉट। इसरू उडाना को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा चौका। 

7:57 PM चौका! काफी देर बाद भारत के लिए बाउंड्री आई। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने रजिता को थर्ड मैन पर शानदार चौका जड़ा। पावर प्ले में भारत ने बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए। 

7:53 PM मेडन! लसिथ मलिंगा की जबरदस्त वापसी। 9वें ओवर में केएल राहुल को एक भी रन नहीं बनाने दिया और मेडन ओवर कराया।

7:49 PM 8वें ओवर में रजिता की अच्छी वापसी। केवल1 रन दिया। भारत का स्कोर 52/0

7:40 PM चौका! एक के बाद एक रोहित आज चौकों से खेल रहे हैं। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रजिता को दूसरा चौका जड़ा। इस ओवर से आए 9 रन। भारत का स्कोर 48/0

7:38 PM चौका! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला एक और चौका। बेहतरीन कवर ड्राइव।

7:34 PM चौका! 5वां ओवर लेकर आए मलिंगा की चौथी फुलटॉस गेंद पर रोहित शर्मा ने सिर्फ गेंद को दिशा दिखाई और प्वॉइंट के बगल से जड़ दिया चौका और अगली ही गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट की दिशा में जड़ा एक और चौका।

7:31 PM रजिथा की अच्छी वापसी, चौथे ओवर से दिया मात्र एक ही रन।

7:27 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार रोहित शर्मा ने ऑन ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन। क्रीज पर रोहित 11 तो राहुल 15 रन बनाकर मौजूद। मलिंगा के ओवर से आए 13 रन।

7:24 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में राहुल ने जड़ा चौका। राहुल अब चौकों में ही डील कर रहे हैं।

7:23 PM चौका! तीसरा ओवर लेकर आए मलिंगा की पहली गेंद पर राहुल ने चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

7:22 PM दूसरे ओवर से आए 12 रन। भारत की अच्छी शुरुआत।

7:21 PM चौका! रोहित के बाद केएल राहुल के बल्ले से निकला एक धमाकेदार चौका। दूसरे ओवर का ये दूसरा चौका।

7:20 PM चौका! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पहला चौका। दूसरा ओवर लेकर आए रजिता को जड़ा चौका। 

7:18 PM 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर। पहला ओवर लसिथ मलिंगा ने कराया। पहले ओवर में उन्होंने केवल दो रन ही दिए।

6:43 PM भुवी ने आखिरी ओवर से दिए 7 रन और इस तरह श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 265 रन का लक्ष्य।

6:38 PM आखिरी ओवर लेकर आए भुवनेश्वर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए परेरा हार्दिक के हाथों कैच आउट हुए। हार्दिक ने लिया सूपरमैन कैच।

6:35 PM बुमराह का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 5 रन। इसी के साथ उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

6:32 PM आउट! ओवर की दूसरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में कैच आउट हुए मैथ्यूज, बनाए 113 रन। बुमराह की यह तीसरी विकेट है।

6:30 PM बुमराह लेकर आए पारी का 49वां ओवर।

6:29 PM भुवी के ओवर से आए 8 रन इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 250 के पार पहुंचा। बता दें, इस वर्ल्ड कप में 23 बार 250 का स्कोर टीमों ने बनाया है और 1 ही बार कोई टीम चेज कर पाई है।

6:27 PM चौका! 48वां ओवर लेकर आए भुवी की दूसरी गेंद पर मैथ्यूज ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। 

6:25 PM बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र चार ही रन।

6:20 PM पांड्या के ओवर से आए 7 रन। बुमराह वापस आए अटैक पर।

6:19 PM चौका! 46वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की तीसरी गेंद पर डी सिल्वा ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

6:16 PM डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार, 6 गेंदों पर दिए 6 ही रन। मैथ्यूज 104 रन के साथ डी सिल्वा 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

6:10 PM 44वें ओवर की पांचवी गेंद पर प्वॉइंट के ऊपर से चौका लगाकर मैथ्यूज ने पूरा किया अपना शतक। भुवनेश्वर कुमार डालेंगे 45वां ओवर।

6:06 PM 43वें ओवर से बुमराह ने दिए 3 रन और 44वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या को पहली ही गेंद पर मैथ्यूज ने जड़ दिया चौका। मैथ्यूज अब 95 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

6:01 PM पांड्या के ओवर से आए 7 रन। इस ओवर में एक चौका बाय का आया जो धोनी ने विकेट के पीछे दिया। अगला ओवर डालेंगे बुमराह।

5:56 PM बुमराह ने इस ओवर से दिए 5 रन। भारत को यहां मैथ्यूज के विकेट की सख्त जरूरत है। पांड्या डालेंगे अगला ओवर।

5:53 PM गेंदबाजी में बदलाव, बुमराह आए अटैक पर।

5:51 PM चौका! पारी का 40वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज ने जड़ा एक और शानदार चौका और पहुंचे 85 के निजी स्कोर पर। इसी के साथ लंका के 200 रन भी पूरे हुए।

5:47 PM जडेजा लेकर आए पारी का 39वां और अपना आखिरी ओवर और इस ओवर में मैथ्यूज ने एक छक्का और एक चौका लगाकर बटोरे 11 रन। जडेजा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर लिया एक विकेट।

5:44 PM आखिर कार कुलदीप यादव को मिल गई सफलता, 38वें ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने थिरामाने को 53 के निजी स्कोर पर किया आउट।

5:38 PM जडेजा ने डाला पारी का 37वां ओवर। इस ओवर की दूसरी गेंद पर भुवी ने लॉन्ग ऑन पर मैथ्यूज का कैच छोड़ा और उन्होंने आखिरी गेंद पर सामने की तरफ जड़ दिया इस पारी का पहला छक्का।

5:35 PM कुलदीप यादव ने 36वें ओवर से दिए 10 रन। क्रीज पर मैथ्यूज 61 और थिरामाने 52 रन बनाकर मौजूद।

5:35 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर इस बार मैथ्यूज ने रिवर्स स्वीप की मदद से लगाया शानदार चौका।

5:33 PM चौकों में डील करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज, 36वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की पहली ही गेंद पर थिरामाने ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक।

5:31 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार थिरामाने ने खोले अपने हाथ और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। इसी के साथ मैथ्यूज और थिरामाने की बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है।

5:29 PM चौका! भुवी के ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यूज ने सामने की तरफ उठाकर खेला शॉट और बटोरे चार रन। यहां से अब श्रीलंका की नजरें 260-70 के स्कोर तक पहुंचने की होगी।

5:28 PM कुलदीप यादव के इस ओवर से आए 5 रन। मैथ्यूज के बाद अब थिरामाने भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। भुवी डालेंगे अगला ओवर।

5:25 PM गेंदबाजी में बदलाव, कुलदीप यादव वापस आए अटैक पर।

5:21 PM हार्दिक पांड्या की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मैथ्यूज ने पूरा किया अपना अर्धशतक, मैच में श्रीलंका अब वापस आ चुका है।

5:17 PM भुवी की अच्छी वापसी, अगली चार गेंदों पर दिया मात्र एक ही रन। हार्दिक पांड्या डालेंगे 33वां ओवर।

5:14 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर थिरामाने ने जड़ दिया चौका। इन दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह लंका की पारी को संभाला है वो काबलिय तारीफ है।

5:11 PM पांड्या के ओवर से आए 7 रन।

5:07 PM चौका! 31वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर पर मैथ्यूज ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। मैथ्यूज अब अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

5:06 PM बुमराह ने इस ओवर से दिए 5 रन। मैथ्यूज 41 और थिरामाने 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

5:02 PM हार्दिक ने 29वें ओवर से दिए 4 रन। अगला ओवर डालेंगे बुमराह।

4:57 PM बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए दो रन। बुमराह अभी तक 5 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिए हैं।

4:53 PM गेंदबाजी में बदलाव, विकेट लेने की जरूरत थी तो कोहली ने एक बार फिर बुमराह को अटैक पर बुलाया।

4:51 PM अटैक पर वापस आए हार्दिक पांड्या ने 27वें ओवरसे दिए 7 रन।

4:46 PM 26वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज ने जड़ दिया एक और चौका। ये दोनों बल्लेबाज कुलदीप को काफी अच्छे से खेल रहे हैं। कुलदीप ने अभी तक 6 ओवर में 32 रन दिए हैं और उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।

4:41 PM 24वें ओवर से कुलदीप ने दिए चार रन और इसी के साथ श्रीलंका के पूरे हुए 100 रन।

4:38 PM जडेजा ने 23वें ओवर से दिए 3 रन। क्रीज पर मैथ्यूज 24 और थिरामाने 18 रन बनाकर मौजूद। दोनों खिलाड़ियों के बीच 41 रन की साझेदारी हो गई है।

4:35 PM चौका! 22वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की पांचवी गेंद पर थिरामाने ने स्लॉग स्वीप लगाते हुए मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। इस ओवर से कुलदीप ने दिए 6 रन।

4:32 PM 21वां ओवर लेकर आए जडेजा ने दिए मात्र चार रन। जडेजा अभी तक 6 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट लिया है।

4:29 PM 20वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की पांचवी गेंद पर मैथ्यूज ने लगाया शानदार चौका। श्रीलंका के लिए यह बाउंड्री 12 ओवर के बाद आई है।

4:27 PM 19वें ओवर में जडेजा ने 5 डॉट गेंदें डाली और दिए तीन रन। अगर भारत यहां से एक और विकेट निकाल लेता है तो वह श्रीलंका को 150 रन के अंदर समेट लेगा।

4:24 PM पारी के 18वें ओवर से कुलदीप यादव ने दिए 6 रन।

4:20 PM जडेजा का एक और बढ़िया ओवर, इस ओवर से उन्होंने तीन रन दिए। कुलदीप डालेंगे अगला ओवर।

4:17 PM कुलदीप ने अपने पहले ओवर से दिए तीन रन इनमें एक रान वाइड गेंद का है। क्रीज पर मैथ्यूज 8 रन के साथ थिरामाने 3 रन बनाकर मौजूद। 17वां ओवर जडेजा डालेंगे।

4:16 PM गेंदबाजी में बदलाव, हार्दिक पांड्या की जगह अटैक पर आए कुलदीप यादव।

4:11 PM जडेजा ने डाला 15वां ओवर और दिया मात्र एक ही रन। समय ड्रिक्स ब्रेक का।

4:08 PM हार्दिक पांड्या का एक और लाजवाब ओवर, इस बार दिए तीन रन। क्रीज पर मैथ्यूज के साथ थिरामाने मौजूद।

4:04 PM जडेजा ने डाला पारी का 13वां ओवर और दिए मात्र तीन ही रन। हार्दिक पांड्या डालेंगे अगला ओवर।

4:01 PM हार्दिक का सफल ओवर समाप्त, इस ओवर में उन्होंने एक रन देकर लिया एक विकेट।

3:58 PM 12वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या को चौथी गेंद पर मिला अविष्का का विकेट, धोनी ने आगे की ओर डाइव मारकर पकड़ी शानदार कैच। अविष्का ने बनाए 20 रन।

3:54 PM जडेजा का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए दो रन।

3:53 PM अपने पहले ही ओवर में जडेजा को मिला विकेट। ओवर की चौथी गेंद को मेंडिस आगे बढ़कर डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वो जडेजा की स्पीड से बीट हुए और विकेट के पीछे धोनी ने उन्हें स्टंप आउट किया।

3:50 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, कुलदीप यादव से पहले अटैक पर आए रवींद्र जडेजा।

3:49 PM हार्दिक पांड्या ने दिए दो रन। इसी के साथ पहला पावरप्ले हुआ समाप्त, श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर बनाए 52 रन।

3:45 PM 9वें ओवर से भुवी ने दिया मात्र एक ही रन। इसी के साथ श्रीलंका के पूरे हुए 50 रन। गेंदबाजी में पहला बदलाव, हार्दिक पांड्या डालेंगे अगला ओवर।

3:39 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर अविष्का ने इस बार खोले अपने हाथ और प्वॉइंट के बगल से जड़ दिया शानदार चौका और अगली बाउंसर गेंद पर उन्होंने पुल लगाकर बटोरे लगाया एक और चौका।

3:37 PM 8वां ओवर लेकर आए बुमराह ने पहली ही गेंद पर परेरा को किया आउट और श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन। परेरा ने बनाए 18 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए कुसल मेंडिस।

3:34 PM भुवी के इस ओवर से आए 7 रन।

3:32 PM 7वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार की चौथी गेंद पर अविष्का ने ऑफ साइड में लगाया एक और शानदार चौका। भुवी अपने पहले स्पेल में काफी महंगे साबित हो रहे हैं।

3:29 PM बुमराह के इस ओवर से आए 5 रन। क्रीज पर परेरा 17 रन के साथ अविष्का 4 रन बनाकर मौजूद।

3:28 PM चौका! अगली ही गेंद पर अविष्का ने सामने की तरफ जड़ दिया शानदार चौका। बुमराह ने 17 गेंदें डालकर पहला रन दिया है।

3:27 PM बुमराह लेकर आए पारी का छठा ओवर और तीसरी गेंद पर उन्होंने अविष्का को एलबीडब्लू आउट किया, लेकिन डीआरस से पता चला कि गेंद विकेट के ऊपर से जा रही है। अविष्का को मिला जीवन दान।

3:23 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार परेरा ने फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलते हुए बटोरे चार रन। भुवी के इस ओवर से आए 11 रन। भुवी ने अभी तक तीन ओवर डालें है जिसमें उन्होंने 28 रन दिए हैं और श्रीलंका का स्कोर भी 28/1 है। बुमराह डालेंगे अगला ओवर।

3:21 PM चौका! भुवनेश्वर के ओवर की चौथी गेंद पर परेरा ने एक बार फिर खोले अपने हाथ और जड़ दिया एक और चौका। इस ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने उनका कैच भी छोड़ा है।

3:18 PM चौथा ओवर लेकर आए बुमराह ने चौथी गेंद पर करुणारत्ने को किया आउट। ये ओवर बुमराह ने विकेट मेडन डाला।

3:12 PM भुवी का यह ओवर महंगा रहा, इस ओवर से आए 12 रन।

3:10 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार की तीसरी और चौथी गेंद पर करुणारत्ने ने जड़ दिए लगातार दो चौके।

3:08 PM बुमराह ने मेडन ओवर से की अपने स्पेल की शुरुआत, क्रीज पर कुसल परेरा 4 रन के साथ करुणारत्ने 1 रन बनाकर मौजूद।

3:05 PM भुवनेश्वर कुमार ने डाला पहला ओवर और दिए मात्र 5 ही रन। अगला ओवर डालेंगे बुमराह।

3:00 PM श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा मैदान में उतरे। वहीं, गेंदबाजी का आगाज भुवनेश्वर कर रहे हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।

2:35 PM श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

2:15 PM भारत और श्रीलंका की टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है। थोड़ी देर में टॉस होगा।

12:30 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement